- Advertisement -

#अमेठी-#पुलिसमुठभेड़ में हुई #अंधाधुंधफायरिंग, एक #दरोगा व एक #बदमाश हुए #घायल,देखे #रिपोर्ट।

0 681

अमेठी में बदमाशों व पुलिस के बीच हुई मुड़भेड़, चौकी प्रभारी व एक बदमाश के पैर में लगी गोली

एंकर- अमेठी में बीते शनिवार की देर रात में गश्‍त के दौरान एसओजी और पुलिस टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हुई। जिसमें पुलिस और बदमाशों के बीच कई राउंड फायरिंग हुई। फायरिंग में इन्हौना चौकी प्रभारी और एक बदमाश घायल हो गया। दोनों के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने लूट के रुपयों के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक बदमाश मौके से फरार हो गया है जिसको पुलिस तलाश कर रही है। घटना के बाद घायल चौकी प्रभारी और बदमाश को इलाज के लिए सीएचसी तिलोई में भर्ती कराया गया।

- Advertisement -

- Advertisement -


#अमेठी-#पुलिसमुठभेड़ में हुई अंधाधुंध फायरिंग, एक #दरोगा व एक बदमाश हुए घायल,देखे रिपोर्ट।

दरअसल लगभग सप्ताह भर पहले शनिवार के दिन बैंक से नगदी लेकर अहोरवा भवानी आते समय दो बदमाशों ने व्यवसायी को गोली मारकर 32 हजार रुपये लूट की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए थे। अमेठी एसपी दिनेश सिंह ने बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें लगाकर बदमाशो की तलाश में जुटी थी। शनिवार की देर रात गश्‍त के दौरान सरैया सलारपुर के निकट एसओजी प्रभारी विनोद यादव और शिवरतनगंज पुलिस टीम को बदमाशों की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस टीम ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया।जिसमें बदमाशों ने गोली चलाना शुरू कर दिया। बदमाशों ने पुलिस टीम पर कई राउंड फायरिंग की। पुलिस ने भी दूसरी तरफ से फायरिंग की। जिसमें चौकी प्रभारी तनुज पाल पैर में गोली लगने से वे जख्मी हो गए। वहीं पुलिस की फायरिंग में भी बदमाश के पैर में गोली लगी है। वहीं एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। पकड़े गए बदमाश की पहचान अम्बेडकरनगर जिले के महरुआ निवासी अविनाश गौतम के रूप में हुई है। पुलिस ने बदमाश के पास से 10 हजार 300 रुपये लूट की रकम के साथ ही अवैध असलहा भी बरामद किया है। शिवरतनगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह ने बताया कि घायल चौकी प्रभारी तनुज पाल और बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


#Sultanpur-#बकरीचोर समझ कर दी गई #तालिबानीसजा,#फरियाद करने के बाद भी नही गया #बक्सा, देखे #वीडियोरिपोर्ट।#Kdnews12

Leave A Reply

Your email address will not be published.