- Advertisement -

#इंडियनरेडक्रास सोसाइटी, #सुलतानपुर द्वारा #क्षयरोगपीड़ित 59 #बच्चों को लिया गया #गोद।

0 169

इंडियन रेड क्रास सोसाइटी, सुलतानपुर द्वारा क्षयरोग पीड़ित 59 बच्चों को लिया गया गोद।

डीएम द्वारा इंडियन रेड क्रास सोसाइटी के सहयोगियों को किया गया सम्मानित।

- Advertisement -

   सुलतानपुर 26 अगस्त/इंडियन रेड क्रास सोसाइटी सुलतानपुर अध्यक्ष/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में चेयरमैन डॉ0 डी0एस0 मिश्रा, उपाध्यक्ष धर्म देव शुक्ला के संरक्षण में 18 वर्ष से कम उम्र के गोद लिये गए क्षयरोग पीड़ित 59 बच्चों (20 बच्चे सदर तहसील से) को गुरूवार को कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी/अध्यक्ष द्वारा पौष्टिक आहार एवं कोविड-19 राहत सामग्री का वितरण किया गया।

इसी क्रम में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव जय प्रकाश शुक्ल के साथ सहयोग कर रहे रेड क्रास के सबसे अच्छे सहयोगियों को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक विष्णु प्रताप सहित आपदा प्रबंधन के (अध्यक्ष) डॉ0 चंद्रभान, रक्त जीवन सुरक्षित समिति सचिव, सुभाष कुमार प्रजापति महिला विंग, सचिव सरस्वती मिश्रा, कोमल तिवारी आदि मौजूद रहे।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

#आगरा-#रिवाल्वर लेकर #वीडियो बना कर #इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने वाली #महिलासिपाहीप्रियंकामिश्रा का हुआ #वीडियोवायरल।

- Advertisement -

अपडेट खबरो के लिए यूट्यूब चैनल kdnews12 करें सब्सक्राइब।


#हरियाणा #पंजाब तो बेकार ही बदनाम हैं….हमारे यहां पाँच पांच साल के लौंडे कट्टा चलाते हैं का वीडियो बना कर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने वाली #महिलासिपाहीप्रियंकामिश्रा का हुआ #वीडियोवायरल।

Leave A Reply

Your email address will not be published.