- Advertisement -

#सुल्तानपुर,#लम्भुआ में आयोजित #चौपाल के #निरीक्षण में पहुंचे अचानक #सीडीओअतुलवत्स,#ग्रामपंचायतअधिकारी पर हुई #कार्यवाही।

0 342

दिनांक 02.08.2021 को ग्राम पंचायत हरिहरपुर ब्लाक लम्भुआ में आयोजित चौपाल सीडीओ अतुल वत्स ने निरीक्षण किया गया। उक्त चैपाल में जिला विकास अधिकारी, सुलतानपुर एवं खण्ड विकास अधिकारी, लम्भुआ उपस्थित थे।

 ग्राम पंचायत हरिहरपुर में 02 राजस्व ग्राम हरिहरपुर एवं सहिनवां है। स्थायी पात्रता सूची (Priority Waiting List) प्रधानमन्त्री आवास योजना के अन्तर्गत वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 मंे दिये गये आवासों की जांच आंगनबाड़ी केन्द्र, हरिहरपुर में चैपाल आयोजित कर की गयी। वर्ष 2020-21 में ग्राम पंचायत हरिहरपुर में 27 आवास का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें 20 अनुसूचित जाति तथा 07 अन्य है। वर्ष 2021-22 में कुल 16 आवास का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें 11 अनुसूचित जाति तथा 5 अन्य है। दो बिन्दुओ पर जांच की गयीः- प्रथम बिन्दु मे स्थायी पात्रता सूची मे से किसी पात्र व्यक्ति को छोड़ते हुये किसी अन्य व्यक्ति को आवास न दिया गया हो अर्थात् वरीयता क्रम का अनुपालन किया गया हो तथा जिन लाभार्थियों को आवास मिले हुये है, वे प्रधानमन्त्री आवास योजनाकी गाइड लाइन के अनुरूप exclusion criteria के तहत अपात्र न हो।

- Advertisement -

 केवलमती रजिस्ट्रेशन नं0-UP140340345ग्राम पंचायत हरिहरपुर – चैपाल के दौरान उपस्थित ग्रामीणो द्वारा अवगत कराया गया कि इनके पास पक्का मकान है, अतएव अपात्र है।
 शिवकुमारी रजिस्ट्रेशन नं0-UP139135055ग्राम पंचायत हरिहरपुर – चैपाल के दौरान उपस्थित ग्रामीणो द्वारा अवगत कराया गया कि इन्हें पूर्व में निर्बल वर्ग आवास प्राप्त हुआ था, फिर भी पुनः आवास योजना के अन्तर्गत लाभ दे दिया गया है, जो कि अपात्रता की श्रेणी में आता है।
 स्थायी पात्रता सूची (Priority Waiting List) में क्रमांक संख्या 03 पर अंकित शीलम पत्नी/बेटी छोटे लाल जिनका आवास प्लस आईडी- 136500416, वरीयता संख्या 03 पर अंकित है, को छोड़ते हुये आगे आवास दिये गये है। कारण पूछने पर सचिव द्वारा अवगत कराया गया कि वरीयता संख्या 20 तक पूर्व तैनात पंचायत सचिव उमेश कुमार द्वारा ही आवास आवंटन कर दिया गया था। उपस्थित ग्रामीणो द्वारा एक स्वर में अवगत कराया गया कि ये कच्चे खपरैल झोपड़ी मे रहती है तथा आवास हेतु पात्र है। यह स्पष्ट प्रतीत हो रहा है कि पूर्व सचिव द्वारा जानबूझकर लापरवाही बरती गयी है। जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देशित किया जाता है कि इनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई कर अवगत करायें।
 इसी प्रकार स्थायी पात्रता सूची (Priority Waiting List) में क्रमांक संख्या 41 पूजा गिरि पत्नी/बेटी जितेन्द्र गिरि आवास आईडी- 136577178 जोकि वरीयता संख्या 02 – अन्य में अंकित है, को छोड़ कर नीचे के क्रम में आवास आवंटित किये गये है। न तो इनका आवास रिमांड किया गया है न ही इन्हें अपात्र दर्शाया गया है। यह स्थिति चिन्ताजनक है।

खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया जाता है कि उक्त बिन्दुओ की जांच कर अनुपालन आख्या उपलब्ध करायें।

दिनांक 02.08.2021 को जनसुनवाई के दौरान मुख्यमन्त्री हेल्पलाइन संख्या - 40017920031698 के निस्तारण के सम्बन्ध में शिकायत की गयी थी कि उक्त आईजीआरएस के निस्तारण में श्रीमती सुषमा पत्नी राम अचल रजिस्ट्रेशन नं0-न्च्136500404 के पास पक्का मकान है तथा इन्हे अपात्र कर दिया गया है। परन्तु अपात्र होते हुये भी इन्हे योजना का लाभ दिया जा रहा है। चौपाल के दौरान उक्त शिकायत की स्थलीय जांच जिला विकास अधिकारी द्वारा करायी गयी, जिसमें यह पाया गया कि उक्त लाभार्थी आवास हेतु पात्र है। अतः यह स्पष्ट है कि पूर्व मंे कार्यरत सचिव  उमेश कुमार द्वारा बिना जांच किये गलत एवं तथ्यविहीन आख्या दी गयी, जिसके लिये ये दोषी है। अतः इनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई में उक्त आरोप को भी जोड़ा जाये। जिला पंचायतराज अधिकारी तदानुसार अनुपालन कर आख्या उपलब्ध करायें। खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया जाता है कि शेष स्थायी पात्रता सूची (Priority Waiting List) का सत्यापन कर लें एवं ग्राम पंचायत के सार्वजनिक स्थान पर इसे नियमानुसार पेंट करवा दें।

#नवनिर्वाचित #ग्रामप्रधानों से मिल कर #मेनकागांधी ने #ईमानदारी की #नसीहत का #पढ़ाया पाठ। ,#सुल्तानपुर

देखे खबर की पूरी वीडियो रिपोर्ट, अपडेट खबरों के लिए kdnews12यूट्यूब चैनल को करें सब्सक्राइब।

- Advertisement -


#नवनिर्वाचित ग्राम #प्रधानों से मिल कर #मेनकागांधी ने #ईमानदारी की #नसीहत का #पढ़ाया पाठ। ,#सुल्तानपुर

#सावधानइंडिया का #दरोगा हुआ #गिरफ्तार, #शराब पी कर किया जम कर #हंगामा,#सुल्तानपुर

देखे पूरी खबर की वीडियो रिपोर्ट, अपडेट खबरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#सावधानइंडिया का #दरोगा हुआ #गिरफ्तार, #शराब पी कर किया जम कर #हंगामा,#सुल्तानपुर

Leave A Reply

Your email address will not be published.