- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#काफीजद्दोजहद के बाद 24 दिन बाद #रीपोस्टमार्टम के लिए भेजी गई #मृतकशिवांकपाठक का शव।#आखिरकार अब #उठेगा #मौत से #पर्दा?

0 656

दिल्ली में बीते एक अगस्त को शिवांश पाठक के मौत के मामले में आज सुल्तानपुर जिला प्रशासन ने काफी जद्दोजहद के बाद दोबारा पोस्टमार्टम के आदेश जारी किया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर दिया है और थोड़ी ही देर में शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया। गौरतलब हो कि मृतक के पिता ने पत्नी, ससुरालवालों और बिजनेज पार्टनर पर हत्या का आरोप लगाते हुये दोबारा पोस्टमार्टम की मांग की थी और पिछले 24 दिनों से पैतृक घर में शव को डीप फ्रीजर में रखा हुआ था।

- Advertisement -


#सुल्तानपुर-#काफीजद्दोजहद के बाद 24 दिन बाद #रीपोस्टमार्टम के लिए भेजा गया #मृतकशिवांकपाठक का शव।

दरअसल ये मामला है कूरेभार थानाक्षेत्र के पूरे सूबेदार पाठक का पुरवा गांव का। इसी गांव के रहने वाले रिटायर्ड फौजी शिवप्रसाद पाठक का बड़ा बेटा शिवांश दिल्ली में ही रहता था। वहां उसने अपने एक साथी अरुण वर्मा के साथ एक्ससीगो नामक कम्पनी शुरू की। 2013 में उसी कम्पनी में एचआर के पद पर तैनात गुरमीत कौर से शिवांश का प्रेम प्रसंग हुआ तो दोनों ने विवाह कर लिया। इन दोनों से इनकी एक छोटी बच्ची भी है । बीते 31 जुलाई को शिवांश का जन्मदिन था, आरोप है कि वहां से लौटकर शिवांश अपने घर पहुंचा तो पत्नी गुरमीत, ससुराल वालों और अरुण वर्मा की मिलीभगत से उसकी हत्या कर दी गई। दिल्ली पुलिस द्वारा शिवांश का पोस्टमार्टम में भी लापरवाही बरती गई। इतना ही नही शिवांश के भाई इशांक ने बेगमपुर थाने में तहरीर दी तो उसका मुकदमा भी उन सभी पर नही दर्ज किया गया। तब से परिजन शिवांश का शव पैतृक गांव लेकर चले आये और दोबारा पोस्टमार्टम करवाने की मांग करने लगे। न्यायालय से लेकर,जिला प्रशासन से दोबारा पोस्टमार्टम की गोहार लगाई गई। कोई सुनवाई न होता देख सांसद मेनका गांधी से भी न्याय की उम्मीद में शिकायत की गई। जिसके बाद डीएम के निर्देश पर सोमवार को यानि 23 अगस्त को दोबारा पोस्टमार्टम के आदेश दिया गया। जिस पर आज सुबह मौके पर पहुंची कादीपुर नायब तहसीलदार शालिनी और सीओ बल्दीराय की अगुवाई में पंचनामा किया गया, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम भेज दिया गया। जब पंचनामा की तैयारी चल रही थी उसी दौरान मीडिया से बात करते हुए सीओ बल्दीराय राजाराम चौधरी पूरे मामले की जानकारी दी।

- Advertisement -

#sultanpur-#जननीसुरक्षा का पैसा लगभग #आठमाह से नही मिल रहा #महिलालाभर्थियों को,#अस्पताल में #आशा व #स्वास्थ्यकर्मियों से हो रही हैं रोज तू तू मैं मैं,देखे #रिपोर्ट।

पूरी खबर की देखे वीडियो रिपोर्ट, अपडेट खबरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब, फॉलो करें kdnews6,kdnews up का ट्विटर अकाउंट व फेसबुक पेज @kdnews को करे फॉलो।


#sultanpur-#जननीसुरक्षा का पैसा लगभग #आठमाह से नही मिल रहा #महिलालाभर्थियों को,#अस्पताल में #आशा व #स्वास्थ्यकर्मियों से हो रही हैं रोज तू तू मैं मैं,देखे #रिपोर्ट।

Leave A Reply

Your email address will not be published.