- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#जिलाअस्पताल को #उच्चीकरण के नाम पर कई #नई नई बिल्डिंग के #ध्वस्तीकरण में आ रही है #साजिश बू-#अनूपसंडा।#जिलाधिकारी से मिल कर आरपार की #लड़ाई के लिए तैयार-अभिषेकराणा।

0 381

सुल्तानपुर जनपद में राजकीय मेडिकल कालेज के निर्माण की घोषणा क्या हुई, जिला अस्पताल को उच्चीकृत करने के नाम पर कुछ सालों पहले लाखों की लागत से बनी नई बिल्डिंग ही तोड़े जाने की कवायद शुरू हो गई है। हैरानी की बात तो है कि जिला अस्पताल के इन भवनों को निष्प्रयोज्य और जर्जर बता कर इसका टेंडर भी निकाल दिया गया है। मजेदार बात तो यह रही राजकीय मेडिकल कालेज के नाम पर जमीन का आवंटन कहीं और किया गया है।

वीओ- दरअसल शासन द्वारा सुल्तानपुर में पिछले दिनों राजकीय मेडिकल कालेज बनाने की घोषणा हुई। दूबेपुर ब्लाक के दूबेपुर गांव में जमीन आरक्षित भी कर ली गई। लेकिन जिला अस्पताल को उच्चीकृत करने के नाम पर यहां कुछ सालों में बनी बिल्डिंग को निष्प्रयोज्य और जर्जर दिखाकर तोड़ने की योजना बना ली गई। बाकायदा जून माह में टेंडर भी टेंडर भी निकाल दिया गया। जिन बिल्डिंग को तोड़े जाने का प्लान है उनमें टाइप 1,2,3 और 4 के आवास, सेप्टिक और आइसोलेशन वार्ड,टीबी वार्ड, पुरानी पानी की टंकी, इलेक्ट्रिशियन वार्ड, रैन बसेरा, शहीद असफाक उल्ला स्मारक एवं गैराज,फार्मासिस्ट आवास ,नर्सेज हॉस्टल,बायोमेडिकल वेस्ट,मर्चरी, पुराना किचन, बर्न वार्ड, नई किचन एवं लांड्री,आयुष विंग,टीबी क्लीनिक, चतुर्थ श्रेणी एवं सीएमएस आवास,महिला सीएमएस आवास,पम्प हाउस, पुराना सीएमएस कार्यालय भवन शामिल है। हैरानी की बात तो ये है कि टीबी क्लीनिक का निर्माण 2012 और आयुष विंग की बिल्डिंग का निर्माण 2017 में हुआ।लाखों की लागत से बनी इन दोनों बिल्डिंग को भी निष्प्रयोज्य और जर्जर दिखा दिया गया है और दलील दी रही है कि इसे उच्चीकृत किया जा रहा है। फिलहाल इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बोलने से कतरा रहे हैं। वहीं राजनीतिक दलों ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पुरानी बिल्डिंग ध्वस्त करना सही है,लेकिन नई बिल्डिंग गिराने को लेकर कहीं न कहीं पैसों को बंदरबांट करने का खेल किया जा रहा है। वहीं सपा व कांग्रेस नेताओं ने इस मामले में गंभीर आरोप लगाए हैं।इस पूरे मामले पर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा इस मामले में क्या कहते है आप बहु सुने।

- Advertisement -

वही सपा पार्टी के पूर्व सपा विधायक अनूप संडा ने कहा कि वर्तमान सरकार सपा सरकार के कार्यकाल में किये गए विकास कार्यो की निशानियों को मिटाने का काम कर रही हैं।

- Advertisement -


#सुल्तानपुर-#जिलाअस्पताल को #उच्चीकरण (मेडिकल कॉलेज)के नाम पर कई #नई नई बिल्डिंग के #ध्वस्तीकरण में आ रही है #साजिश बू-#अनूपसंडा।
#जिलाधिकारी से मिल कर आरपार की #लड़ाई के लिए तैयार-अभिषेकराणा।

वीओ- वहीं जिलाधिकारी की माने तो बिल्डिंग 2014-15 की बनी है, जबकि मेडिकल कालेज के प्रस्ताव पिछले साल हुआ है। अस्पताल की कुछ बिल्डिंग ध्वस्त होने से जितनी हानि होगी, उससे ज्यादा लाभ मिलेगा। चिकित्सीय सुविधाएं तो बढ़ेंगी ही साथ ही नए डॉक्टर भी आएंगे जिसका लाभ मरीज़ों को मिलेगा।

बाइट- रवीश गुप्ता- जिलाधिकारी सुल्तानपुर

Leave A Reply

Your email address will not be published.