- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#डीएम व #सीडीओ का #संयुक्तअभियान के तहत #जनपद में कई #स्थानों पर किया #औचकनिरीक्षण,कइयों पर हुई #कार्यवाही।

0 145

डीएम व सीडीओ द्वारा ग्राम पंचायत सलाहपुर, वि0 ख0 भदैयॉ में सामुदायिक शौंचालय व राजकीय होमियो पैथिक चिकित्सालय का किया गया निरीक्षण।

        सुलतानपुर 31 अगस्त/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा मंगलवार को ग्राम पंचायत सलाहपुर, विकास खण्ड भदैयॉ में सामुदायिक शौंचालय व राजकीय होमियो पैथिक चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा साफ-सफाई व आधारभूत सुविधाओं का जायजा लिया गया। 
        जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान सामुदायिक शौंचालय की पाइप टुटी पाये जाने तथा यूरीनल का टैंक से न जुड़े होने तथा साफ-सफाई का आभाव होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित को जल्द से जल्द ठीक कराये जाने के निर्देश दिये गये। साफ-सफाई में लापरवाही पाये जाने पर सीडीओ द्वारा कड़ी नाराजगी जाहिर की गयी तथा कार्यदायी संस्था/सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिये गये।

तत्पश्चात डीएम व सीडीओ द्वारा राजकीय होमियो पैथिक चिकित्सालय, सलाहपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में मौके पर 03 कर्मचारी उपस्थित पाये गये। उपस्थित कर्मचारियों में वार्ड ब्वाय भरत नारायण, शादिक अली व राज नारायण रहे। निरीक्षण के दौरान मौके पर चिकित्सक के अनुपस्थित पाये जाने पर डीएम द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी। जिलाधिकारी द्वारा औषधि वितरण कक्ष, रिकार्ड कीपिंग, साफ-सफाई आदि का जायजा लिया गया तथा सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को सभी आधारभूत सुविधाएं सुलभ करायी जायें, जिससे मरीजों को किसी भी कठिनाईयों का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से साफ-सफाई तथा मरीजों हेतु दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय।

#बाहुबली #मजोजमुंतशिर ने कहा कि #हिंदुओ का #कत्लेआम करने वाले #अकबर का #शासनकाल #सर्वश्रेष्ठ तो रामराज्य क्या?-तो#कट्टरपंथियों ने देना शुरू किया गाली।

- Advertisement -

अपडेट खबरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करे सब्सक्राइब।


#अकबर का #शासनकाल सर्वश्रेष्ठ तो #रामराज्य क्या?’: #मनोजमुंतशिर ने जब पूछा तो #सवाल तो #कट्टरपंथीयो में मची #खलभली।

- Advertisement -

डीएम व सीडीओ द्वारा ग्राम पंचायत अभिया कलां, वि0 ख0 भदैयाॅ में निर्माणाधीन अतिरिक्त पंचायत भवन कक्ष व मनरेगा योजनान्तर्गत कराये जा रहे तालाब का किया गया निरीक्षण।

डीएम व सीडीओ द्वारा अभिया कलां में लगाये गये आयुष्मान कार्ड कैम्प का किया गया निरीक्षण।

     सुलतानपुर 31 अगस्त/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा मंगलवार को ग्राम पंचायत अभिया कलां, विकास खण्ड भदैयाॅ में निर्माणाधीन अतिरिक्त पंचायत भवन कक्ष व मनरेगा योजनान्तर्गत कराये जा रहे तालाब (महादेवन के पास) का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में निर्माणाधीन अतिरिक्त पंचायत भवन कक्ष व तालाब के कार्यों का जायजा लिया। 
     उन्होंने पंचायत भवन के बगल में निर्माणाधीन अतिरिक्त कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण सामग्री का स्वयं परीक्षण कर गुणवत्ता को परखा। अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कार्य पन्द्रहवें वित्त आयोग से प्राप्त अनुदान के तहत कराया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्था/सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि अतिरिक्त कक्ष का निर्माण अतिशीघ्र पूर्ण किया जाय, जिससे इसका उपयोग जनहित में किया जा सके। उन्होंने पुराने पंचायत भवन की मरम्मत कराने के भी निर्देश सम्बन्धित को दिये।  
      तत्पश्चात निर्माणाधीन तालाब का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तालाब से सम्बन्धित अभिलेख अपूर्ण पाये गये, जिससे डीएम द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित को तालाब से सम्बन्धित अभिलेख को पूर्ण करने, साइन बोर्ड लगाने, श्रमिकों का जाब कार्ड निर्गत करने तथा मास्टर रोल अद्यतन कराने के निर्देश दिये गये। मौके पर 22 श्रमिक कार्य करते हुए पाये गये। 

तत्पश्चात डीएम व सीडीओ द्वारा अभिया कलां में लगे कैम्प आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत बनाये जा रहे आयुष्मान कार्ड का निरीक्षण किया। डीएम द्वारा कैम्प के निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि पारदर्शिता का पालन करते हुए उचित पात्रों को ही कार्ड निर्गत किये जायें।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

#सुल्तानपुर-#गुंडा विहीन #कुंडा करो ऐसा #कल्याणजी ने कभी नही कहा यह #भ्रांति है-#राजाभइया।#चुनावी #संकल्पयात्रा के दौरान की #प्रेसवार्ता।खुल कर बताई बातें।

पूरी खबर की देखे वीडियो रिपोर्ट, अपडेट खबरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब, फॉलो करें kdnews6,kdnews up का ट्विटर अकाउंट व फेसबुक पेज @kdnews को करे फॉलो।


#सुल्तानपुर-#गुंडा विहीन #कुंडा करो ऐसा #कल्याणजी ने कभी नही कहा यह #भ्रांति है-#राजाभइया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.