- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#थानादिवस पर बंधुआकला प्रभारी केपी वर्मा ने सुनी #शिकायतें

0 257

थाना दिवस पर बंधुआ कला प्रभारी केपी वर्मा ने सुनी शिकायतें
सुलतानपुर। थाना दिवस पर बंधुआ कला थाने पर जनता की शिकायतों को सुनकर उनका निस्तारण किया गया। थाना प्रभारी ने केपी वर्मा ने बताया कि जमीन विवाद से जुड़े कई मामले सामने आए जिनका राजस्व निरीक्षक सदाशिव पांडेय की देखरेख में निस्तारित करने का प्रयास किया गया। कुछ मामलों में पाया गया कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है। उस पर माननीय न्यायालय के दिए गए आदेश का सम्मान करने की बात कही गई। अन्य तरह के भी दर्जनों मामले सामने आए जिनका समाधान कर शांति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए गए। थाना प्रभारी द्वारा बंद चल रहे शराब, जुआ, गोकसी जैसी अवांछनीय हरकतों पर नजर रखते हुए उसे यथा स्थित बनाये रखने के लिए भी मातहतों को निर्देशित किया गया। इस मौके पर अलीगंज चौकी प्रभारी अनूप सिंह व हल्के के कई लेखपाल मौजूद रहे।

- Advertisement -

#सुल्तानपुर-पूर्व कैबिनेट मंत्री #मोहम्मदआजमखां का #जन्मदिन गया मनाया।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.