- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#पुलिसडायरी से,#जनपद में हुई #कार्यवाही की देखे #रिपोर्ट।

0 175

जनपद-सुलतानपुर दिनांक-22.08.2021
पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-

थाना कोतवाली देहात
प्र0नि0 थाना कोतवाली देहात गौरीशंकर पाल के नेतृत्व में थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 379/2021 धारा 147/148/149/304/504/506 भादवि मे थाना स्थानीय के वाछिंत बाल अपचारी 1- जीसान अहमद पुत्र स्व- रईस अहमद नि0 सातनपुर थाना को0 देहात जनपद सुलतानपुर व मो0 साहिल पुत्र शकील अहमद नि0 भोए कठार थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया तथा बाल अपचारी की निसादेही पर घटना मे प्रयुक्त आलाकत्ल बांस की लाठी व एक बेत लकड़ी का अरहर के खेत से बरामद कर नियमानुसार मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
प्र0नि0 गौरीशंकर पाल
का0 सन्तोष यादव
का0 लोकेन्द्र
म0का0 रंजना यादव

- Advertisement -

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-कोतवाली नगर से 04, थाना हलियापुर से 06, थाना कूरेभार से 04, थाना कादीपुर 04, थाना चांदा से 05, थाना लम्भुआ से 02 कुल 23 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

#सुल्तानपुर-#मिशनशक्ति की #फेजथ्री की #शुरुआत, 75 #महिलाओं उत्कृष्ट कार्यों केलिये कियागया #सम्मानित

- Advertisement -

पूरी खबर की देखे वीडियो रिपोर्ट, अपडेट खबरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब, फॉलो करें kdnews6,kdnews up का ट्विटर अकाउंट व फेसबुक पेज @kdnews को करे फॉलो।


#सुल्तानपुर-#मिशनशक्ति की #फेजथ्री की #शुरुआत, 75 #महिलाओं उत्कृष्ट कार्यों केलिये कियागया #सम्मानित

Leave A Reply

Your email address will not be published.