- Advertisement -
#सुल्तानपुर-#पुलिसडायरी से,#जनपद में की गई #कार्यवाही की देखे #रिपोर्ट।
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-26.08.2021
पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही–
थाना कादीपुर
प्रभारी निरीक्षक कादीपुर के नेतृत्व में उ0नि0 शशिकांत पटेल मय हमराह का0 अखिलेश यादव के पेंण्डिग विवेचना व तलाश वांछित अभियुक्त व सुरागरसी पतारसी में मामूर था कि मुखबिर खास की सूचना पर दबिस देकर को-आपरेटिव बैंक में गबन करने वाला मु0अ0सं0 225/2020 धारा 409 भादवि0 सम्बंधित अभि0 अशोक कुमार पाण्डेय पुत्र स्व0 चन्द्रपाल पाण्डेय नि0 सोनबरसा थाना जयसिंहपुर सुलतानपुर को हिरासत में लेकर कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त –
- Advertisement -
- अशोक कुमार पाण्डेय पुत्र स्व0 चन्द्रपाल पाण्डेय नि0 सोनबरसा थाना जयसिंहपुर सुलतानपुर
पुलिस टीम – - प्रभारी निरीक्षक शिव बालक
- उ0नि0 शशिकांत पटेल
- का0 अखिलेश यादव
थाना कुडवार
1- थाना कुडवार पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 249/2021 धारा 147,148,149,452,232,504,307,336,427,506 भा0द0वि0 से सम्बंधित वांछित अभियुक्त अबुशाद पुत्र हसीम निवासी अझुई थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर को थाना प्रभारी रवी कुमार व का0 अरविन्द कुमार,का0 प्रदीप चौधरी द्वारा गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद कारतूस बरामद किया गया जिस सम्बंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-324/21 धारा 3/25 शास्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
2-थाना कुडवार पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-325/21 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट से सम्बंधित अभियुक्त झीनक उर्फ सत्यनरायन पुत्र रामसेवक निवासी मिसरौली थाना बढहलगंज जनपद गोरखपुर को उ0नि0 अवधेश व का0 मनोज कुमार द्वारा 100 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया ।
थाना हलियापुर
थाना हलियापुर पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्ता उदयराजी पत्नी सूरजभान सिंह नि0 ग्राम. हलियापुर थाना हलियापुर जनपद सुलतानपुर को 05 लीटर अवैध नाजायज कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार करते हुये थाना स्थानीय पर मु0 अ0सं0 121/21 धारा 60 आबकारी अधि0 पंजीकृत करते हुये विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
थाना चांदा
थाना चांदा पुलिस द्वारा वारंटी घिर्राऊ पुत्र नोखाई व घपसू पुत्र बरसाती निवासी ग्राम रजवाड़े रामपुर थाना चांदा जनपद सुल्तानपुर को उपनिरीक्षक श्री दिनेश चंद्र मय हमराह आरक्षी मुकेश सागर के द्वारा गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय सदर सुल्तानपुर रवाना किया गया
- Advertisement -
थाना कोतवाली नगर
थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-1031/2020 धारा 419,420,467,468,471 भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त अब्दुलवदूद पुत्र मो0 नसीम निवासी भुआपुर थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार किया गया ।
थाना कोतवाली देहात
थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी अभियुक्त शहीद अहमद पुत्र मो0 हुसैन निवासी भुलकी थाना कोतवाली देहात को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-अखण्डनगर से 04, थाना दोस्तपुर से 01, थाना कोतवाली नगर से 01, थाना बल्दीराय से 03, थाना को0देहात से 04,थाना लम्भुआ से 03 कुल 16 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
#आगरा-#रिवाल्वर लेकर #वीडियो बना कर #इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने वाली #महिलासिपाहीप्रियंकामिश्रा का हुआ #वीडियोवायरल।
अपडेट खबरो के लिए यूट्यूब चैनल kdnews12 करें सब्सक्राइब।
#हरियाणा #पंजाब तो बेकार ही बदनाम हैं….हमारे यहां पाँच पांच साल के लौंडे कट्टा चलाते हैं का वीडियो बना कर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने वाली #महिलासिपाहीप्रियंकामिश्रा का हुआ #वीडियोवायरल।