#सुल्तानपुर-#प्रत्याशियों का #भाग्यमत #पेटिकाओं में #कैद, 91.31 #प्रतिशत पड़ा #वोट
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष-महासचिव समेत सात प्रमुख पदों के चुनाव को लेकर मतदान आज,10 पद हो चुके है निर्विरोध
शेष बचे सात पदों पर 36 प्रत्याशी है मैदान में,1715 अधिवक्ता मतदाताओं के लिए बनाए गए छह वोटिंग बूथ
जिला न्यायालय परिसर स्थित अधिवक्ता सभागार में होगा मतदान, छह घण्टे चलेगी वोटिंग
रिपोर्ट-अंकुश यादव
सुलतानपुर। अध्यक्ष व महासचिव समेत सात प्रमुख पदों के चुनाव के लिए आज होगा मतदान, कुल 1715 है अधिवक्ता मतदाता, वोटिंग के लिए बनाया गया छह बूथ, दीवानी परिसर स्थित अधिवक्ता सभागार में बनाया गया मतदान का बूथ, सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा मतदान, अधिवक्ता मतदाताओं को सीओपी कार्ड एवं विकल्प में दिए गए अन्य पहचान पत्र वोटिंग के लिए लाना होगा अनिवार्य, बार अध्यक्ष नागेंद्र सिंह व महासचिव राकेश श्रीवास्तव ने शान्तिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने में सहयोग को लेकर अधिवक्ताओं से की अपील, ऑडिटर पद पर वरिष्ठ अधिवक्ता सदाशिव त्रिपाठी, सहसचिव पुस्तकालय पद पर महेश चंद्र तिवारी, वरिष्ठ कार्यकारिणी के चार सदस्यीय पद पर अमरनाथ यादव, मनोज कुमार सिंह, विजेंद्र कुमार द्विवेदी, हरेश्वर सिंह एवं कनिष्ठ कार्यकारिणी के चार सदस्यीय पद पर अजीत कुमार तिवारी, बलराम त्रिपाठी, विजय बहादुर यादव, संजय प्रताप सिंह हो चुके हैं निर्विरोध, कुल 17 पदों में से 10 पद हो चुके हैं निर्विरोध, शेष बचे सात पदों के लिए आज होगा मतदान, अध्यक्ष पद पर मैदान में उतरे अच्छे राम यादव, द्वारिका प्रसाद द्विवेदी, मान सिंह संजय सिंह, संतराम वर्मा समेत सात प्रत्याशियों के बीच है मुकाबला, वहीं महासचिव पद पर हेमंत कुमार मिश्र, सर्वेश कुमार मिश्र,समरजीत सिंह, संदीप श्रीवास्तव, रिजवान अहमद, रमाशंकर पांडेय, ध्रुव राज सिंह ,धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धीरू, अमित कुमार सिंह, गिरजा प्रसाद श्रीवास्तव, धनंजय कुमार द्विवेदी,विष्णु कांत पांडेय,सुधांशु उपाध्याय के बीच है मुकाबला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी उमाशंकर गुप्ता, करुणा शंकर पांडेय, राजमणि वर्मा, विद्या भूषण पांडेय के बीच है चुनावी जंग, उपाध्यक्ष पद पर वीरेंद्र प्रताप यादव, रजनीश श्रीवास्तव, रामकृष्ण मिश्रा, सत्येंद्र कुमार शुक्ल के बीच है मुकाबला, ट्रेजरार पद पर बेलाल अहमद, राकेश कुमार सिंह, संतोष कुमार पांडेय है मैदान में, सहसचिव खुर्शीद क्लब पद पर अजय कुमार पांडेय, आनंद सिंह, सुरेंद्र कुमार कपूर के बीच होगा मुकाबला, सहसचिव प्रशासन पद पर अशोक कुमार सिंह व कमलेश कुमार तिवारी के बीच है मुकाबला,कल के लिए मतगणना की तिथि की गई है घोषित, देखना है इस बार किसके सिर पर बंधता है जीत का ताज,सभी लगा रहे अपनी-अपनी जीत का अंदाज।
प्रत्याशियों का भाग्य मत पेटिकाओं में कैद, 91.31 प्रतिशत पड़ा वोट
किसके सिर बंधेगा जीत का ताज,कल मतगणना के बाद खुलेगा राज
सुलतानपुर। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष व महासचिव समेत सात प्रमुख पदों के चुनाव को लेकर मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न,छहो बूथों पर 91.31 प्रतिशत हुआ मतदान, कुल 1715 अधिवक्ता मतदाताओं में से 1566 अधिवक्ताओं ने मतदान में लिया हिस्सा, सात पदों पर उतरे 36 प्रत्याशियों का भाग्य हुआ मत पेटिकाओं में कैद, कल सुबह 10 बजे से शुरू होगी मतगणना, बार अध्यक्ष नागेंद्र सिंह एवं महासचिव राकेश श्रीवास्तव एवं चुनाव कमेटी में शामिल अन्य पदाधिकारियों ने अधिवक्ताओं को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने पर व्यक्त किया आभार।