- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#पड़ोसीगांव के #युवक ने #लड़की के ऊपर #ब्लेड से किया #हमला,देखे क्या था पूरा #मामला।

0 493

सुल्तानपुर जनपद में शुक्रवार की सुबह किसी बात को लेकर पड़ोसी गांव के लड़के ने एक लड़की पर ब्लेड से हमला बोल दिया जिससे उसको चोटे आई।जिसे देख कर परिवार के लोग जबतक पहुँचते वह युवक भाग निकला,इस पूरे मामले पर सीओ सतीश चंद्र शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम अग्रेसर की निवासी रंजना D/o घीशन,उम्र 22वर्ष को उनके पड़ोसी गांव के अरुण कुमार S/o दया राम,उम्र 25वर्ष निवासी ग्राम -भापटा कोतवाली देहात ने ब्लेड से हमला कर दिया जिसमे लड़की को चोट आयी है जिसके इलाज हेतु ज़िला अस्पताल लाया गया था जहां से प्राथमिक इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है ,इस संबंध में तहरीर प्राप्त कर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है ,गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही है ,शांति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है,

- Advertisement -


#सुल्तानपुर-#पड़ोसीगांव के #युवक ने #लड़की के ऊपर #ब्लेड से किया #हमला,देखे क्या था पूरा #मामला।

- Advertisement -

#आगरा-#रिवाल्वर लेकर #वीडियो बना कर #इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने वाली #महिलासिपाहीप्रियंकामिश्रा का हुआ #वीडियोवायरल।

अपडेट खबरो के लिए यूट्यूब चैनल kdnews12 करें सब्सक्राइब।


#हरियाणा #पंजाब तो बेकार ही बदनाम हैं….हमारे यहां पाँच पांच साल के लौंडे कट्टा चलाते हैं का वीडियो बना कर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने वाली #महिलासिपाहीप्रियंकामिश्रा का हुआ #वीडियोवायरल।

Leave A Reply

Your email address will not be published.