- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#भाजपा ने #पंचायत, #सहकारिता सहित 22 प्रकोष्ठों के संयोजकों एवं सह #संयोजकों की घोषणा।

0 262

भाजपा ने पंचायत, सहकारिता सहित 22 प्रकोष्ठों के संयोजकों एवं सह संयोजकों की घोषणा की

[जिला अध्यक्ष बोले प्रकोष्ठों का 2022 के विधानसभा चुनाव में होगा अहम रोल]

- Advertisement -

सुलतानपुर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा जिलाध्यक्ष डा.आरए.वर्मा एवं जिला प्रभारी व भाजपा प्रदेश मंत्री शंकर गिरि ने काशी क्षेत्र की सहमति से जिले में 22 प्रकोष्ठों की घोषणा की है।प्रकोष्ठों में पंचायत, विधि, प्रबुद्ध , सहकारिता, व्यावसायिक, चिकित्सा,आर्थिक,पूर्व सैनिक,बुनकर, सांस्कृतिक, शिक्षक, मछुआरा, व्यापार, स्थानीय निकाय, एनजीओ, वरिष्ठ नागरिक, लघु उद्योग, शिक्षण संस्थान,श्रम,प्रवासी संपर्क, रेहड़ी पटरी व्यवसायी एवं दिव्यांग प्रकोष्ठों की घोषणा की है।प्रकोष्ठों के संयोजकों को बधाई देते हुए जिलाध्यक्ष डा.आरए.वर्मा ने कहा 2022 के विधानसभा चुनाव में सभी का अहम रोल होगा।

भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव की दृष्टि से महत्वपूर्ण पंचायत प्रकोष्ठ में अवध कुमार सिंह को जिला एवं उमेश सिंह बाबी एवं नवनीत सिंह सोनू को जिले का सह संयोजक बनाया गया है।इसी क्रम में जिले के विभिन्न प्रकोष्ठों में जिला संयोजक एवं दो जिला सह संयोजक बनाये गयें है।सहकारिता जैसे अहम प्रकोष्ठ में जिला संयोजक शिवपाल सिंह गांधी एवं सह संयोजक ललित वर्मा व ओमप्रकाश मिश्रा, विधि में आनन्द प्रकाश चौबे, राजा प्रताप सिंह व धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, प्रबुद्ध डा.अनुराग पांडे,राम आसरे वर्मा व सूर्यभान पांडे, व्यावसायिक प्रकोष्ठ में संतोष सिंह,शिवम कसौधन व प्रदीप श्रीवास्तव, लघु उद्योग संतोष दूबे, शंकर दयाल अग्रहरि व विजय जायसवाल,स्थानीय निकाय अनिल बरनवाल, राकेश जायसवाल व उत्कर्ष बरनवाल, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ में श्रवण सुलतानपुरी , डा.राकेश्वर मालवीय व धर्मेन्द्र पांडे, पूर्व सैनिक परिक्रमा सिंह, कृष्ण कुमार यादव व अयोध्या वर्मा, बुनकर मंजूर अहमद, मो.आजम व अबरार अहमद, आर्थिक संजय सिंह बब्लू,रजनीश मिश्रा व राजेन्द्र प्रसाद मोदनवाल, चिकित्सा डा.हीरालाल मिश्रा, डा. केपी सिंह व डा.अमरनाथ सोनी, शिक्षक में कुंवर बहादुर सिंह, हवलदार सिंह व संतोष विश्वकर्मा, मछुआरा नरेन्द्र निषाद,योगेश निषाद व रामसूरत निषाद,व्यापार आनन्द जायसवाल,नितिन अग्रवाल व अशोक वर्मा, एनजीओ अजय सिंह अंधियारी, आशीष श्रीवास्तव व हेमंत यादव, शिक्षण संस्थान विवेक पांडे,डा.विकास सिंह व किशन गौड़, प्रवासी संपर्क में विक्रम सिंह,अनिल यादव व प्रदीप कु.मालवीय, रेहड़ी पटरी व्यवसायी विजय सेक्रेटरी,रवि सोनकर व सोनू सोनकर, श्रम प्रकोष्ठ डा.बलराम मिश्रा, चन्द्र प्रकाश मिश्रा व संजय कसौधन तथा दिव्यांग प्रकोष्ठ में काली सहाय वर्मा जिला तथा विश्वनाथ मौर्या एवं मातादीन वर्मा को जिला सह संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

मेरी #विनती सुनो सावरे राम जी, वरना जा के #कचेहरी #अपील करुँगी,#आंशिकाउपाध्याय का एक और #गीत ने #शोशलमीडिया पर #मचाया #धमाल।

पूरी खबर की देखे वीडियो रिपोर्ट, अपडेट खबरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब, फॉलो करें kdnews6,kdnews up का ट्विटर अकाउंट व फेसबुक पेज @kdnews को करे फॉलो।

- Advertisement -


मेरी #विनती सुनो सावरे राम जी, वरना जा के #कचेहरी #अपील करुँगी,#आंशिकाउपाध्याय का एक और #गीत ने #शोशलमीडिया पर #मचाया #धमाल।

#भारतचीन पर तैनात #बिहाररेजिमेंट #जवानों का #जबरदस्तडांस का #वीडियो हुआ #वायरल।

पूरी खबर की देखे वीडियो रिपोर्ट, अपडेट खबरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब, फॉलो करें kdnews6,kdnews up का ट्विटर अकाउंट व फेसबुक पेज @kdnews को करे फॉलो।


#भारतचीन पर तैनात #विहाररेजिमेंट #जवानों का #जबरदस्तडांस का #वीडियो हुआ #वायरल

Leave A Reply

Your email address will not be published.