- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#सनातनधर्म की #रक्षा के लिए #हिंदुओं को #संगठित होना होगा।

0 279

सनातन धर्म की रक्षा के लिए हिंदुओं को संगठित होना होगा – हिन्दू युवा वाहिनी अयोध्या मंडल के प्रभारी आशीष सिंह।

सुल्तानपुर:- हम धर्म की रक्षा करेंगे तो धर्म हर मुसीबत व विपरीत परिस्थितियों में हमारी सुरक्षा करेगा। यह बातें हिन्दू युवा वाहिनी अयोध्या मंडल के प्रभारी आशीष सिंह ने कही। वह कूरेभार ब्लाक क्षेत्र के सैफुल्लागंज बाजार में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि करीब साढ़े चार साल पहले प्रदेश में हिन्दु समाज हासिये पर था। संगठन के मुख्य संरक्षक व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री परम पूज्य योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने हिन्दुओं को उनका सम्मान वापस दिलाया है। जिला अध्यक्ष गौरव पांडेय ने कहा कि तुष्टीकरण की राजनीति करने वालों ने हिन्दू समाज को जातिगत आधार पर बांटकर कमजोर कर दिया है। इसलिए हम लोगों को जात-पात के भेद को भुलाकर संगठित होना पड़ेगा। संगठन भारतीय संस्कृति और नागरिक समाज के मूल्यों को बनाए रखने के आदर्शों को बढ़ावा देता है और बहुसंख्यक हिंदू समुदाय को “मजबूत” करने के लिए हिंदुत्व की विचारधारा का प्रचार करता है – परविन्द शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन के जिला मंत्री नवीन मिश्रा ने हिन्दू धर्म के प्रचार के लिए अधिक से अधिक कार्यक्रम आयोजित करने व साधु-संतों को सम्मानित करने का कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से आवाह्न किया। जिला उपाध्यक्ष प्रांजल सिंह, गिरीश मिश्रा, मनोज पाठक, नगर संयोजक ध्रुवराज मौर्य आदि ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। नगर अध्यक्ष प्रभात सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर संगठन के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि आशीष सिंह को भगवा अंग वस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया। नगर कार्यसमिति के इस सम्मेलन में दर्जनों की संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल हुए।

- Advertisement -

#अमेठी-#पुलिसमुठभेड़ में हुई #अंधाधुंधफायरिंग, एक #दरोगा व एक #बदमाश हुए #घायल,देखे #रिपोर्ट।

- Advertisement -

देखे खबर की वीडियो रिपोर्ट,अपडेट खबरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#अमेठी-#पुलिसमुठभेड़ में हुई अंधाधुंध फायरिंग, एक #दरोगा व एक बदमाश हुए घायल,देखे रिपोर्ट।


#Sultanpur-#बकरीचोर समझ कर दी गई #तालिबानीसजा,#फरियाद करने के बाद भी नही गया #बक्सा, देखे #वीडियोरिपोर्ट।#Kdnews12

Leave A Reply

Your email address will not be published.