#sultanpur-#जननीसुरक्षा का पैसा लगभग #आठमाह से नही मिल रहा #महिलालाभर्थियों को,#अस्पताल में #आशा व #स्वास्थ्यकर्मियों से हो रही हैं रोज तू तू मैं मैं,देखे #रिपोर्ट।
जननी सुरक्षा योजना राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत एक सुरक्षित मातृत्व कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य गरीब गर्भवती महिलाओं के संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देते हुए मातृ एवं नवजात मृत्यु दर को कम करना है।
जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन व्यापन करने वाले परिवार की गर्भवती महिलाओं को सही रूप से डिलीवरी कराने के लिए सरकार शहर की महिलाओं को 1000 रूपये और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिला को 1400 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करती है।लेकिन विडंबना यह है कि जनपद के कई ब्लाकों के लाभार्थियों को मिलने वाला पैसा लगभग 10 माह से अधर में लटका है और उसका खामियां गांव में तैनात आशा व अस्पताल में तैनात कर्मियों को उठानी पड़ रही हैं हाल यह है कि आये दिन आशा स्वास्थ्य कर्मियों और अस्पताल में तैनात कर्मियों से लाभार्थी परिवारजनों से तू तू मैं मैं होते देखी जा रही हैं।
#sultanpur-#जननीसुरक्षा का पैसा लगभग #आठमाह से नही मिल रहा #महिलालाभर्थियों को,#अस्पताल में #आशा व #स्वास्थ्यकर्मियों से हो रही हैं रोज तू तू मैं मैं,देखे #रिपोर्ट।
इस पूरे मामले पर जब मुख्य चिकित्साधिकारी धर्मेंद्र कुमार त्रिपाठी से बात की गई तो उनका कहना है कि मैंने दिसम्बर 2020 में ज्वाइन किया तब आशा आशा संगनी व जननी सुरक्षा का पैसा कुछ जगहों पर भेजा गया है कोविडकाल काल आने से समस्या आई लेकिन जल्द ही जननी सुरक्षा के लाभार्थियों का पैसा खाते में भेज दिया जाएगा। मुख्य चिकित्साधिकारी धर्मेंद्र कुमार त्रिपाठी ने पूरे मामले पर जानकारी देते हुए बताया।
#सुल्तानपुर-10 की #मांग थी,5000/-₹ लेते #धराये गए #दरोगा। #एंटीकरप्शनटीम ने लिया #एक्शन।
#sultanpur-#विधायक ने आगामी #विधानसभाचुनाव के मद्देनजर #सपाइयों को #जिम्मेदारी का कराया #एहसास।