- Advertisement -

#sultanpur-#विधायक ने आगामी #विधानसभाचुनाव के मद्देनजर #सपाइयों को #जिम्मेदारी का कराया #एहसास

0 292

मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य तेज करें सपाई : अबरार अहमद

विधायक ने आगामी वि.स चुनाव के मद्देनजर सपाइयों को जिम्मेदारी का कराया एहसास

- Advertisement -

सुल्तानपुर।विधानसभा इसौली में ब्लाक बल्दीराय के गनापुर में सेक्टर प्रभारी और बूथ अध्यक्षों की समीक्षा बैठक हुई। इसमें आगामी विस चुनाव-2022 के मद्देनजर संगठन को सक्रिय करने तथा जिम्मेदारी का एहसास कराते हुए मतदाता सूची ठीक कराने के लिए जागरूक किया गया।बैठक में विधायक अबरार अहमद ने कहा कि संगठन के पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में बूथ प्रभारियों की मदद से मतदाता सूची का पुनरीक्षण का कार्य तेज करें। उन्होंने कहा कि कोई मतदाता चुनाव में वोट डालने से वंचित न रहे,इसलिए एक-एक वोट सूची में बढ़वाएं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अभी तक कोई विकास का कार्य नहीं किया है। समाज को ईष्र्या और द्वेष की राजनीति में बांटकर चुनाव जीतना चाहती है।अध्यक्षता करते हुए बल्दीराय ब्लाक अध्यक्ष शिवम श्रीवास्तव ने कहा प्रदेश की जनता भाजपा सरकार के कुशासन से ऊब चुकी है।अब वह विकास,शिक्षा,चिकित्सा, रोजगार के मुद्दे पर वोट देगी। संचालन करते हुए इसौली विधानसभा अध्यक्ष स्वामी नाथ यादव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के विकास कार्यों को जनता ने देखा है। अब सपा की ओर जनता आशा भरी निगाहों से देख रही है। आगामी विधानसभा चुनाव में जनता नफरत की राजनीति को नकारकर सपा की सरकार बनाएगी।बैठक में सुनीता को बल्दीराय ब्लाक सपा महिला प्रकोष्ठ का ब्लाक अध्यक्ष मनोनीत किया गया।बैठक में वरिष्ठ सपा नेता श्रीपाल पासी,प्रधान मुख्तार अहमद,पूर्व प्रधान राम चन्द्र यादव,शोएब खान,रईश खान,मुन्नू खान,तफ़्सीर अहमद,मोहम्मद माशूक,अख्तर रजा,तुफैल अहमद कुन्नू,सज्जाद रहमान,जहीर अहमद,पूर्व प्रधान सोनू कोरी,श्याम लाल,असगर रजा,हाजी वसीम अहमद,गरीब खान,सद्दू,परवेज अहमद व अन्य मौजूद रहे।

#सुल्तानपुर-#जिलाअस्पताल को #उच्चीकरण (मेडिकल कॉलेज)के नाम पर कई #नई नई बिल्डिंग के #ध्वस्तीकरण में आ रही है #साजिश बू-#अनूपसंडा।

- Advertisement -

#जिलाधिकारी से मिल कर आरपार की #लड़ाई के लिए तैयार-अभिषेकराणा।
पूरी खबर की देखे वीडियो रिपोर्ट, अपडेट खबरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब, फॉलो करें kdnews6,kdnews up का ट्विटर अकाउंट व फेसबुक पेज @kdnews को करे फॉलो।


#सुल्तानपुर-#जिलाअस्पताल को #उच्चीकरण (मेडिकल कॉलेज)के नाम पर कई #नई नई बिल्डिंग के #ध्वस्तीकरण में आ रही है #साजिश बू-#अनूपसंडा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.