- Advertisement -

#सुल्तानपुर-10 की #मांग थी,5000/-₹ लेते #धराये गए #दरोगा। #एंटीकरप्शनटीम ने लिया #एक्शन।

0 971

सुलतानपुर-कोतवाली नगर में तैनात दरोगा दिनेश यादव को एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा। रंगे हाथ घूस लेते हुए टीम ने दरोगा को किया गिरफ्तार। एंटी करप्शन टीम दरोगा दिनेश यादव को ले गई साथ। नगर कोतवाली में तैनात था घूसखोर दरोगा दिनेश।नगर कोतवाली समेत अन्य थानों में इन दिनों विवेचना आदि की आड़ में जमकर वसूली करने व सेटिंग गेटिंग के बल पर दायित्वों के निर्वाहन के खिलाफ जाकर मनमाने कार्यो को अंजाम देने का बढ़ गया है मामला, फिलहाल पुलिस के डर वश कोई नही उठा पाता है आवाज, पुलिस की ऐसी कार्यशैली से पीड़ित एक ने गोपनीय तरीके से की शिकायत तो सक्रिय एन्टी करप्शन टीम ने अपने ढंग से जाल बिछाकर की छापेमारी, एसपी- एन्टी करप्शन लखनऊ ने की दरोगा दिनेश यादव को रंगेहाथ गिरफ्तार होने की पुष्टि।

क्या था पूरा मामला-फॉलोअप

- Advertisement -

10 की मांग थी,5000/-₹ लेते धराये

- Advertisement -

रिपोर्ट-योगेश यादव

(/सुल्तानपुर) चंद महा पूर्व शहर के खैराबाद क्षेत्र में दो अलग-अलग वर्ग के युवक आपस में भिड़ गए थे । जिसका मुकदमा नगर कोतवाली में दर्ज हुआ था ।वादी श्री अग्रहरी ने एक मुस्लिम युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था ।प्रतिवादी पर मारपीट का आरोप लगाया था ।आरोप है कि विवेचक दिनेश यादव ₹10000 की मांग कर रहे थे लेकिन चार्जशीट लगाने पर की बात 5000//₹पर तय हुआ।इस बीच पीड़ित ने स्पेशल टीम से संपर्क किया । उच्च अधिकारियों ने टीम गठित करके राखी त्योहार के अगले दिन सुल्तानपुर शहर ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए पहुंची और यहां के उच्चाधिकारियों से सम्पर्क साधा:-सूत्र। आज दरोगा जी वादी के बनाए जाल में फंस गए उन्हें ₹5000 लेते रंगे हाथ उन्हें गिरफ्तार किया गया।

#sultanpur-#विधायक ने आगामी #विधानसभाचुनाव के मद्देनजर #सपाइयों को #जिम्मेदारी का कराया #एहसास।

Leave A Reply

Your email address will not be published.