- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#CDO के निरीक्षण में #स्वास्थ्यविभाग की #चरमराई #व्यवस्था का खुला पोल,#डॉक्टर से लेकर सारा स्टाफ नदारद,#CMO कर रहे हैं #लीपापोती, #पोलखोलती देखे #रिपोर्ट।

0 394

स्वास्थ विभाग की चरमराई व्यवस्था का हाल यह है कि एक तरफ एक IAS अधिकारी अस्पताल की जांच में डॉक्टर से लेकर कर्मचारी नदारद हैं और उनपर कार्यवाही करने का निर्देश जारी करते हैं लेकिन स्वस्थ विभाग हैं कि उनके निर्देशो का पालन ही नही कर रहा है ।यह मामला सुल्तानपुर जनपद का है जहां पांच अगस्त को अपरान्ह 03ः45 पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द शिवगढ़, ब्लाक लम्भुआ का आईएएस अधिकारी सीडीओ अतुल वत्स ने औचक निरीक्षण किया तो प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ताला लगा हुआ था। परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था ध्वस्त थी और परिसर में बड़ी-बड़ी घासे उगी हुई थी। उस परिसर में लगभग 5-6 कमरे बने हुये थे, लेकिन उसमें कोई भी चिकित्सक या कर्मचारी निवास करते नही दिखे जिस पर केन्द्र प्रभारी डाॅ0 प्रभात सिंह, फार्मासिस्ट, वार्ड ब्वाय पर कार्यवाही करते हुए एक दिन का काटने के साथ साथ कार्यवाही किये जाने का निदेश सीएमओ को भेजा ,वही दूसरे दिन भी सीडीओ ने अपने स्तर से पता करवाया तो उस अस्पताल पर ताला लटकने की जानकारी मिली।वही दस दिन बीत जाने के बाद भी सीडीओ के लिखे कार्यवाही के पत्र पर स्वास्थ्य विभाग अपने कर्मियों के बचाव की मुद्रा में बना है और सीडीओ के दिए निर्देश कि मुख्य चिकित्साधिकारी सम्बन्धित चिकित्सकों/कर्मचारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त कर आख्या उपलब्ध करायें। को ताख पर रख कर चल रहा है, इस पूरे मामले पर जब सीएमओ धर्मेंद्र कुमार त्रिपाठी से जानकारी ली गई तो वह वहाँ के स्टाफ का कैसे बचाब कर रहे हैं आप भी सुने।

- Advertisement -

- Advertisement -


#CDO के निरीक्षण में #स्वास्थ्यविभाग की #चरमराई #व्यवस्था का खुला पोल,#डॉक्टर से लेकर सारा स्टाफ नदारद,कार्यवाही के निर्देश के बाद #CMO कर रहे हैं #लीपापोती, #पोलखोलती देखे #रिपोर्ट।

Leave A Reply

Your email address will not be published.