- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#चालीस किलो #मांस व #चापड़ के साथ #अभियुक्त #गिरफ्तार,

0 245

जनपद-सुलतानपुर दिनांक-13.08.2021

पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी कादीपुर के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान के तहत अपराध व अपराधियों की गिरफ्तारी के परिपेक्ष मे दिनांक 12.08.2021 को थाना अखण्डनगर की पुलिस टीम व मुखबिर खास की मदद से अभि0गण 1. मो0 जमील पुत्र अमीनुद्दीन 2. साहबदीन पुत्र सूद्धू नि0 गण ग्राम बालचन्द पट्टी थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर को 6 लेन अन्डर पास रतनपुर के पास रात्रि समय करीब 10.15 बजे 40 किलो मांस के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त मो0 जमील उपरोक्त के पास से एक अदद नाजायज चापड़ व अभियुक्त साहबदीन उपरोक्त के पास से एक अदद नाजायज चाकू बरामद किया गया। अतः अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 210/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगण उपरोक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है जो रात में गाय व गाय के बछडे जो इधर-उधर घूमते रहते है व नील गाय को पकड़कर एकान्त में काट देते है और उसका मांस ग्राहको को बेच देते थे।

- Advertisement -

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण :-
1. मो0 जमील पुत्र अमीनुद्दीन उम्र 20 वर्ष नि0ग्राम बालचन्द पट्टी थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर
2. साहबदीन पुत्र सूधधू उम्र 22 वर्ष नि0ग्राम बालचन्द पट्टी थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :-

- Advertisement -

  1. प्र0उ0नि0 मो0 तनवीर खां थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर
  2. का0 अंकित सिंह थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर
  3. रि0का0 ललित कुमार थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना- कादीपुर से 05, थाना बंधुआकला से 02, थाना मोतिगरपुर से 02, थाना लम्भुआ से 02, थाना को0नगर से 04 कुल 15 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

#सुल्तानपुर-#डीएम व #सीडीओ द्वारा बड़ा #तालाब व #बांध के कार्यों का किया गया #निरीक्षण।

Leave A Reply

Your email address will not be published.