- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#भाई ही निकला भाई का #हत्यारा,चार दिन पहले #चाकुओंसेगोद कर दी गई थी #हत्या,#पुलिस ने किया #खुलासा।

0 769

भाई ही निकला अपने भाई कातिल,पुलिस ने हत्यारे भाई को किया गिरफ्तार

सुल्तानपुर-बीते 8 अगस्त को धंमौर थाना क्षेत्र के हाजीपट्टी गाँव निवासी अब्दुल नबी पुत्र अब्दुल अलीन उम्र लगभग 20 वर्ष का खून से लतपत शव घर के अन्दर मिला,सूचना बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज मामले की जांच पड़ताल में जुट गई थी,आखिरकार हत्यारे तक पुलिस पहुचने में कामयाब हो गयी पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन मिश्रा के आदेश में अपराध पर अंकुश लगाने व वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लगातार थाना क्षेत्र में दबिश दे रहे थानाध्यक्ष सीताराम यादव की सूझबूझ व गहन तफदिस बाद आज पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया,पुलिस की माने तो भाई से दिली जलन रखने वाले भाई ने ही अपने भाई को मौत के घाट उतार दिया,पुलिसिया जांच के दौरान हत्याकांड की वजह पैसा व दिली ईर्ष्या की बात सामने आई है,पिता ने अपने छोटे बेटे अब्दुल नबी को व्यापार करने के लिए 10 लाख रुपये दिया था वही बड़े पुत्र के अब्दुल आखिर खान के पैसे मांगने पर कहा कि छोटे भाई के व्यवसाय में हाथ बटाओ और व्यापार सफल करो,बस इसी बात से खुन्नस खाए अब्दुल आखिर ने मन ही मन मे अपने ही छोटे भाई के खिलाफ इतना जहर भर लिया कि उसकी चाकुओं से गोद गोद के हत्या कर डाली ,पुलिस ने हत्यारे भाई से आलाकत्ल भी बरामद कर लिया है,अपराध व अपराधियो पर कड़क तेवर के लिए जाना जाने वाले थानाध्यक्ष धंमौर सीताराम यादव की सूझबूझ व टीम कुशल नेतृत्व में इस सनसनी खेज हत्या का खुलासा हो सका है,इस हत्याकांड का खुलासा करने पर पुलिस कप्तान ने खुलासा करने वाली टीम को 10 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा भी की है,इस गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष सीताराम यादव,उप निरीक्षक कॄष्ण चन्द्र यादव,हेड कांस्टेबल कैसर अब्बास रिजवी,कांस्टेबल अंकुश कुमार,रि कांस्टेबल रमन सिंह की रही अहम भूमिका।

- Advertisement -


#सुल्तानपुर-#भाई ही निकला भाई का #हत्यारा,चार दिन पहले #चाकुओंसेगोद कर दी गई थी #हत्या,#पुलिस ने किया #खुलासा।

जनपद-सुलतानपुर दिनांक-11.08.2021

थाना धम्मौर पुलिस टीम द्वारा हत्या की घटना का सफल अनावरण कर 01 अभियुक्त मय आलाकत्ल के गिरफ्तार

दिनांक 7/8.08.2021 की रात्रि में थाना धम्मौर क्षेत्रान्तर्गत निवासी ग्राम- हाजीपट्टी अब्दुल नबी पुत्र अब्दुल आलीन 20 वर्ष को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चाकू से मारकर हत्या तथा अब्दुल आखिर को चाकू से घायल कर दिया । जिस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 239/2021 धारा- 302/323/324 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था
घटना की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर आदेशानुसार वांछित/संदिग्ध अभियुक्तो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी को0नगर महोदय के नेतृत्व में थाना धम्मौर पुलिस द्वारा, थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-239/21 धारा 302/323 भा0द0वि0 अज्ञात मे प्रकाश मे आये अभियुक्त अब्दुल आखिर खान पुत्र अब्दुल अमील खान निवासी ग्राम हाजीपट्टी थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर को पूछताछ हेतु थाना स्थानीय पर तलब किया गया, जिससे घटना के सम्बन्ध में पूछा गया तो पहले आना कानी करते हुए पूर्व में दिये गये बयान को बताया ।
पुनः कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि मेरे पिताजी रिटायर होने के बाद नबी को 10 लाख रुपए दुकान खुलवाने के लिए देने वाले थे और जब मैंने पैसा मांगा तो उन्होने कहा कि नबी की दुकान सहयोग करों तथा नबी की शादी में उसे स्विफ्ट गाड़ी मिली थी । जिससे घर में उसका मान सम्मान बढ़ गया, जो मुझे पंसद नही आ रहा था । इन सभी बातों से मैं अपने छोटे भाई से चिढ़ हो गई और ईर्ष्या रखने लगा था । अभियुक्त के निशादेही पर एक अदद आलाकत्ल रक्त रंजित चाकू बरामद किया गया । बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर अभि0 अब्दुल आखिर खान के विरुद्ध मु0अ0सं0 247/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है
हत्या का खुलासा करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उत्साहवर्धन हेतु 10 हजार रुपये का इनाम दिया गया ।

नाम पता अभियुक्त– अब्दुल आखिर खान पुत्र अब्दुल अमील खान निवासी ग्राम हाजीपट्टी थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर उम्र लगभग 25 वर्ष ।

- Advertisement -

विवरण बरामदगी :- अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद आलाकत्ल रक्त रंजित चाकू बरामद हुआ

गिरफ्तारी करने वाली टीम

  1. थानाध्यक्ष सीताराम यादव
  2. उ0नि0 कृष्ण चन्द यादव
  3. हे0का0 कैसर अब्बास रिज्वी
  4. का0 अंकुश कुमार
  5. रि0का0 रमन सिंह

कहाँ लगता हैं नागपंचमी में #नागोंकामेला,गले मे नागों की माला पहन निकलती हैं झुंड ?,#नागपंचमी पर #खासरिपोर्ट,

नाग पंचमी पर देखे विशेष वीडियो रिपोर्ट, अपडेट खबरों के लिए kdnews12 को करें सब्सक्राइब


कहाँ कब है नागपंचमी का शुभमुहूर्त,देखे #नागोंकामेला,गले मे नागों की माला पहन निकलती हैं झुंड ?,#नागपंचमी पर #खासरिपोर्ट,

Leave A Reply

Your email address will not be published.