- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#कूरेभारपुलिस ने #मादकपदार्थ समेत #अभियुक्त को किया #गिरफ्तार।

0 267

प्रेस-नोट संख्या-295

जनपद-सुलतानपुर दिनांक-01.09.2021

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में मादक पदार्थ/वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

थाना कूरेभार
थाना कूरेभार पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 311/21 धारा 8/20 NDPS Act से सम्बन्धित एक नफर अभियुक्त राजन सिंह पुत्र शंकरदयाल सिंह निवासी ग्राम लखैचा थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर को एक बण्डल 440 ग्राम व एक बण्डल 50 ग्राम कुल 500 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
उ0नि0 कमलेश दूबे
का0 अजीम अहमद
रि0का0अजय वाजपेयी

- Advertisement -

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना- गोसाईगंज से 02, थाना करौंदीकला से 02, थाना दोस्तपुर से 02, थाना कादीपुर से 12, थाना धम्मौर से 01, थाना बंधुआकला से 06, थाना चांदा से 07, थाना को0देहात से 01, थाना कुड़वार से 05, थाना लम्भुआ से 02 कुल 40 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

#प्रतापगढ़-#संकल्पयात्रा से किसका #समीकरण है विगड़ने वाला के सवाल पर बोले #राजाभइया, हम केहुक बनावय बिगाड़य थोडाय निकला अहि बस…।

अपडेट खबरो के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#संकल्पयात्रा से किसका समीकरण है विगड़ने वाला के सवाल पर बोले #राजाभइया, हम बनावय बिगाड़य थोडाय निकला अहि बस..

Leave A Reply

Your email address will not be published.