- Advertisement -

#सुल्तानपुर-भला हो #जिलाधिकारी का कि जो #आकस्मिकनिरीक्षण के लिए पहुंच गए #ऑक्सीजनप्लांट तो देखा #पिलेईंटे से हो रहा था निर्माण फिर क्या था साहब ने ..

0 535

यह गुणवत्ता है साहब इसी के भरोसे सुल्तानपुर जनपद में बन रहे ऑक्सीजन प्लांट की शुरुआत होनी है।और कुछ लोग हैं कि इस आपदा की घड़ी के अवसर तलाशने में पीछे नही हट रहे हैं।वह तो भला हो सुल्तानपुर जनपद के जिलाधिकारी का जिन्होंने इस बन रहे प्लांट का आकस्मिक निरीक्षण कर लिया और पोल खोल दी।कोरोना की तीसरी लहर को लेकर शासन और प्रशासन सजग है। तीसरी लहर से निपटने के लिये हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इस आपदा को अवसर में बदलने से पीछे नही हैं। ऐसा ही एक मामला सुलतानपर में देखने को मिला जहां गुरुवार को जिला महिला अस्पताल में निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट में पीले ईंटों से धड़ल्ले से प्रयोग किया जा रहा था। वो तो गनीमत रही डीएम अचानक निरीक्षण करने पहुंच गए जिससे पोल खुल गई। डीएम ने ईंटों की गुणवत्ता चेक करने के बाद मातहतों को फटकार लगाई ,साथ ही पूरा स्टाफ बदलने के साथ साथ पक्की ईंटों से निर्माण का आदेश दिया।

वीओ- सुलतानपुर जिला अस्पताल में पहले ही ऑक्सीजन प्लांट बनकर तैयार हो चुका है, जिससे करीब 100 बेड पर मरीजों को निर्बाध ऑक्सीजन की पूर्ति की जा रही है। लेकिन कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुये परिसर में ही स्थित जिला महिला अस्पताल में भी ऑक्सीजन प्लांट लगवाया जा रहा है। ऑक्सीजन प्लांट लगने से पहले ईंटों से उसका बेस तैयार किया जा रहा है। इसी का निरीक्षण करने गुरुवार को डीएम रवीश गुप्ता अचानक जिला महिला अस्पताल पहुंच गए। इस दौरान जब उन्होंने निर्माण कार्य देखा तो हैरान रह गए। ईंटों की गुणवत्ता देखने के लिये जब उन्होंने परीक्षण किया तो पता चला कि पीले ईंटों से ऑक्सीजन प्लांट का बेस तैयार किया जा रहा है। इसी को लेकर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता नाराज हो उठे। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल निर्माण कार्य मे लगे। स्टाफ को बदलने के साथ साथ पक्की ईंटों से निर्माण करवाने का निर्देश दिया। साथ ही आगे से ऐसी अनियमितता मिलने पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए।

- Advertisement -


#सुल्तानपुर-भला हो #डीएमरवीशगुप्ता का कि जो #आकस्मिकनिरीक्षण के लिए पहुंच गए #ऑक्सीजनप्लांट तो देखा #पिलेईंटे से हो रहा था निर्माण फिर क्या था साहब ने ..

बाइट- रवीश गुप्ता- जिलाधिकारी सुलतानपर

जिलाधिकारी ने जिला महिला चिकित्सालय में निर्माणाधीन आक्सीजन प्लांट भवन व पीकू वार्ड का किया आकस्मिक निरीक्षण।

- Advertisement -

        सुलतानपुर 02 सितम्बर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा जिला महिला चिकित्सालय में निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट भवन व पीकू वार्ड का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा भवन निर्माण सामग्री ईट, सीमेन्ट आदि का स्वयं निरीक्षण किया गया। ईट मानक के अनुरूप न पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि भवन निर्माण सामग्री मानक के अनुरूप नहीं है तथा इसे बदल कर गुणवत्तापूर्ण कार्य कराना सुनिश्चित करें। 

तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा महिला चिकित्सालय में स्थित पीकू वार्ड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आक्सीजन सप्लाई लाइन, आक्सीजन कंसन्ट्रेटर आदि का जायजा लिया। पीकू वार्ड में 05 लीटर क्षमता वाले आक्सीजन कंसन्ट्रेटर के स्थान पर 10 लीटर क्षमता वाले कंसन्ट्रेटर लगाने के निर्देश दिये। आक्सीजन सप्लाई लाइन चेक करने पर सहीं पायी गयी। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि हास्पिटल परिसर की साफ-सफाई, पेयजल व कोविड गाइड लाइन के नियमों का पालन किया जाय।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

#सुल्तानपुर-चंद महीने में ही #उपमुख्यमंत्रीकेशवप्रसादमौर्य द्वारा किये गए #पुल के #उद्घाटन के बाद #सड़क के किनारे लगे #बोल्डर #बारिश में बहे,गढ्ढे सेअब तक कई लोग हो चुके हैं घायल।

अपडेट खबरो के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#उपमुख्यमंत्रीकेशवप्रसादमौर्य ने जिस पुल का चंद महीनों पहले किया #उद्घाटन, #बारिश के #पानी से कटी #सड़क ,#कईलोग हुए पुल के पास हुए #घायल।

Leave A Reply

Your email address will not be published.