- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#रेलकर्मियों ने किया #रक्तदान, #जिलाअस्पताल में #बांटे गए #फल

0 227

रेल कर्मियों ने किया रक्तदान, जिला अस्पताल में बांटे गए फल

- Advertisement -

सुलतानपुर : सुल्तानपुर जिले के वैजापुर निवासी नार्दन रेलवे मेंस यूनियन के दिवंगत राष्ट्रीय महामंत्री जेपी चौबे की पुण्यतिथि पर सुल्तानपुर जंक्शन स्थित संगठन कार्यालय पर दीप प्रज्वलन कर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिला अस्पताल में मरीजों को फल बांटे गए। रेल कर्मियों ने उनकी याद में रक्तदान किया।

- Advertisement -

नार्दन रेलवे मेंस यूनियन के सहायक शाखा मंत्री केशव गुप्ता के आवाहन पर शुक्रवार की दोपहर सुल्तानपुर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर रेल कर्मचारी एकत्र हुए। जहां पर अध्यक्ष एसके प्रजापति , मंत्री टीएन शुक्ला, पूर्व सहायक मंडल मंत्री अशोक चौबे, अनिल कुमार श्रीवास्तव, महावीर प्रसाद यादव, राज्य कर्मचारी पेंशन एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक लाल श्रीवास्तव , दिल्ली डिविजनल के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री पीएन सिंह समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी व रेल कर्मचारी मौजूद रहे। उपाध्यक्ष आसिम सज्जाद ने उनकी कृतियों को याद किया। श्रद्धांजलि सभा के कार्यक्रम के पश्चात रेलकर्मी जिला अस्पताल पहुंचे। जहां सर्जिकल मेडिसिन इमरजेंसी समेत सभी वार्डों में मरीजों को फल वितरित किए गए। नार्दन रेलवे मेंस यूनियन व रेल कर्मचारियों के हित में किए गए। उनके कार्यों को याद किया गया । बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किए। सामान्य नागरिकों से भी आह्वान किया गया कि वे रक्तदान में हिस्सा लें और जरूरतमंद लोगों का जीवन बचाएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.