- Advertisement -

#अपरमुख्यसचिव #यूपीडा ने #भारतीयवायुसेना के #एयरमार्शल के साथ किया #पूर्वांचलएक्सप्रेस-वे का #निरीक्षण।

0 218

अपर मुख्य सचिव गृह/मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा ने भारतीय वायुसेना के एयर मार्शल के साथ किया पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण।

   सुलतानपुर 04 सितम्बर/ अपर मुख्य सचिव गृह, उ0प्र0 शासन/मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा अवनीश अवस्थी शनिवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण एवं समीक्षा करने जनपद सुलतानपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का कार्य समयान्तर्गत पूर्ण करने तथा कार्य प्रगति में लाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। 
  पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे किमी0 124़+750 से किमी0 129़+450 के मध्य ग्राम गौरा के पास निर्माणाधीन हवाई पट्टी(रनवे) का स्थलीय निरीक्षण भारतीय वायु सेना के मुख्य एयर मार्शल आर0जे0 डकवर्थ, एस0ओ0ए0 आलोक कुमार शर्मा, ए0सी0ओ0 पवन कुमार व अन्य वायु सेना अधिकारी के साथ अपर मुख्य सचिव गृह/मुख्य कार्य पालक अधिकारी ने निरीक्षण किया तथा हवाई पट्टी पर वायुसेना के युद्धक विमान के लैडिंग एवं टेक आॅफ की तैयारी की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये। 

इस अवसर पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक डाॅ0 विपिन कुमार मिश्र, मुख्य महाप्रबन्धक यूपीडा ए0के0 पाण्डेय व अन्य अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

#Kdnews12 की खबर का असर,#डिप्टीसीएमकेशवप्रसादमौर्य के किये #उद्घाटन #पुल के बगल #मरम्मत का शुरू,#एप्रोचस्लैब ना लगने पर लगी फाटक ,#Sultanpur

- Advertisement -

के.डी न्यूज़ के सरवर पर वर्क होने के चलते कल (शुक्रवार) को हमारे किसी भी दर्शक को यूट्यूब चैनल नही दिख पाया जिसकी बजह से चैनल अपने दर्शकों से खेद व्यक्त करता है।


#Kdnews12 की खबर का असर,#डिप्टीसीएमकेशवप्रसादमौर्य के किये #उद्घाटन #पुल के बगल #मरम्मत का शुरू,#एप्रोचस्लैब ना लगने पर लगी फाटक,#Sultanpur

Leave A Reply

Your email address will not be published.