- Advertisement -

#सुल्तानपुर -#गोवंशों से #भराकंटेनर बरामद, #खलासी #गिरफ्तार,#ड्राइवर हुआ #फरार।

0 306

सुल्तानपुर -गोवंशों से भरा कंटेनर बरामद। मौके से खलासी गिरफ्तार,ड्राइवर मौके से हुआ फरार।

हरदोई से बिहार के बक्सर भेजे जा रहे थे गोवंश। खलासी के अनुसार कन्टेनर में 22 गोवंश मौजूद। कन्टेनर की चाभी लेकर ड्राइवर फरार।

- Advertisement -

करीब घण्टे भर से कन्टेनर खोलने का किया जा रहा प्रयास।

- Advertisement -

नगर कोतवाली के पयागीपुर का मामला
सुल्तानपुर-तहसीलदार सदर विदुषी सिंह की सक्रियता से पयागीपुर चौराहा के पास कंटेनर में लदे 23 पशुओं को पुलिस ने पकड़ा तहसीलदार विदुषी सिंह ने बताया की मौके पर कंटेनर ताला लगा था जिसकी सूचना उन्हें मिली तो वह मौके पर पहुंच गई और ताला तोड़वा कर देखा तो देखने में सभी पशु मृत अवस्था में मिले फिलहाल पशु चिकित्सा अधिकारी को मौके पर बुलाया गया है।

#Sultanpur-#शहीदभगतसिंह की #जयंती पर निकली #प्रभातफेरी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.