- Advertisement -

#सुल्तानपुर-चंद महीने में ही #उपमुख्यमंत्रीकेशवप्रसादमौर्य द्वारा किये गए #पुल के #उद्घाटन के बाद #सड़क के किनारे लगे #बोल्डर #बारिश में बहे,गढ्ढे सेअब तक कई लोग हो चुके हैं घायल।

0 488

योगी सरकार भले की भ्रष्टाचार मुक्त होने के लाख दावे करे,लेकिन सच्चाई उससे कोसों दूर नज़र आ रही है। सरकारी कार्य में धन की बंदरबांट ऐसी हुई है कि लोग जान हथेली पर लेकर चलने को मजबूर हैं। ऐसा ही एक मामला सुलतानपर जनपद में देखने को मिला जहां कुछ माह पहले उद्घाटन हुये गोमती नदी का पुल अभी से ही दुर्दशा के आंसू रो रहा है। पुल के दोनों तरह एप्रोच स्लैब न बनने से मिट्टी के साथ साथ बोल्डर भी कटकर बह जा रहे है। जिसके चलते अब तक दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं

बाइट-जगतराम- स्थानीय निवासी
बाइट-मुंशीलाल निषाद- स्थानीय निवासी

- Advertisement -

वीओ- दरअसल सुलतानपर में सिरवारा और कमनगढ़ गांव को जोड़ने के लिये गोमती नदी पर करोड़ों की लागत से सेतु निगम द्वारा पुल का निर्माण करवाया गया। इसके साथ ही पुल के दोनों तरफ लोक निर्माण विभाग ने भी करोड़ो की लागत से सड़क का निर्माण करवाया।

बाइट- बाबू- प्रधान

करीब 4 माह पहले अयोध्या पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद ने वही से उसका उद्घाटन भी कर दिया। तब से ये पुल आमजन के लिये खोल दिया गया। हैरानी की बात तो ये रही कि उद्घाटन होने के बाद भी पुल के दोनों तरह एप्रोच स्लैब बनाया ही नही गया, जिसके चलते हल्की बारिश में ही पुल के दोनों तरफ की मिट्टी कटकर बह जा रही है। इतना ही नही एप्रोच स्लैब न बनने से लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई सड़क के किनारे लगाए गए बोल्डर भी बह जा रहे है।

प्रतिनिधि-कमनगढ़

ऐसे में सेतु निगम और लोक निर्माण विभाग की लापरवाही और भ्रष्टाचार का खामियाजा राहगीरों को झेलना पड़ रहा है। हाल ये है कि अब तक दर्जनों लोग घायल भी हो चुके हैं।

- Advertisement -


#उपमुख्यमंत्रीकेशवप्रसादमौर्य ने जिस पुल का चंद महीनों पहले किया #उद्घाटन, #बारिश के #पानी से कटी #सड़क ,#कईलोग हुए पुल के पास हुए #घायल।

बाइट- अनूप संडा- पूर्व विधायक सपा

वीओ- वहीं इस बारे में जब जिलाधकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस पुल का अभी हाल में ही उद्घाटन हुआ है। फिलहाल जिलाधिकारी ने उसका सैंपल भेज कर जांच कर कार्यवाही की बात कही है। इसके साथ उन्होंने तत्काल मरम्मत के आदेश दे दिए हैं।

बाइट-रवीश गुप्ता- जिलाधिकारी सुलतानपुर

#प्रतापगढ़-#संकल्पयात्रा से किसका #समीकरण है विगड़ने वाला के सवाल पर बोले #राजाभइया, हम केहुक बनावय बिगाड़य थोडाय निकला अहि बस…।

अपडेट खबरो के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#संकल्पयात्रा से किसका समीकरण है विगड़ने वाला के सवाल पर बोले #राजाभइया, हम बनावय बिगाड़य थोडाय निकला अहि बस..

Leave A Reply

Your email address will not be published.