- Advertisement -

#सुल्तानपुर/#डेंगू के चार #संभावित #मरीज मिलते ही #जिलाधिकारी आकस्मिक टीम का किया गठन,#आमजन से क्या कहा देखे #रिपोर्ट।

0 285

वायरल बुखार डेंगू व कोविड-19 से बचाव हेतु जिलाधिकारी द्वारा जनपदवासियों से की गयी अपील।

वायरल बुखार डेंगू व कोविड-19 से बचाव हेतु हेल्पलाइन नम्बर 05362-220189 किया गया जारी।

- Advertisement -

          उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में सुल्तानपुर जनपद के जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि जनपद में बुखार के केस सामान्य दिनों की तरह ही आ रहे हैं, परन्तु डेंगू, मलेरिया के फैलने का अंदेशा है, जिसके क्रम में बुखार वाले प्रकरणों की गहन जांच की जा रही है। जनपद में डंेगू के संभावित 04 केस प्राप्त हुए हैं, जिसकी पुष्टि के लिये ब्लड सैम्पल एलाइजा टेस्ट के लिये जनपद रायबरेली भेजा गया है। संभावित बुखार से पीड़ित व्यक्तियों का उचित उपचार चल रहा है। जनपद के प्रत्येक संभावित ग्रामों में सर्वे टीम द्वारा बुखार एवं अन्य औषधियां मरीजों को उपलब्ध करा दी गयी हैं एवं प्रत्येक ग्राम में बुखार से पीड़ित व्यक्तियों का भी ब्लड सैम्पल जांच हेतु एकत्रित किया गया है। 
       जनपद के नगरीय क्षेत्रों में 59 एवं ग्रामीण क्षेत्रो में 979 आर0आर0टी0 टीम का गठन पूर्व में ही किया जा चुका है। आकस्मिकता की स्थिति में उक्त टीमों द्वारा प्रभावित क्षेत्रों का प्रतिदिन दौरा किया जा रहा है। इस पूरे मामले पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने मीडिया को जानकारी दी।


#सुल्तानपुर/#डेंगू के चार #संभावित #मरीज मिलते ही #जिलाधिकारी आकस्मिक टीम का किया गठन,#आमजन से क्या कहा देखे #रिपोर्ट।

#Kdnews12 की खबर का असर,#डिप्टीसीएमकेशवप्रसादमौर्य के किये #उद्घाटन #पुल के बगल #मरम्मत का शुरू,#एप्रोचस्लैब ना लगने पर लगी फाटक ,#Sultanpur

- Advertisement -

के.डी न्यूज़ के सरवर पर वर्क होने के चलते कल (शुक्रवार) को हमारे किसी भी दर्शक को यूट्यूब चैनल नही दिख पाया जिसकी बजह से चैनल अपने दर्शकों से खेद व्यक्त करता है।


#Kdnews12 की खबर का असर,#डिप्टीसीएमकेशवप्रसादमौर्य के किये #उद्घाटन #पुल के बगल #मरम्मत का शुरू,#एप्रोचस्लैब ना लगने पर लगी फाटक,#Sultanpur

Leave A Reply

Your email address will not be published.