- Advertisement -

#सुल्तानपुर- #पोषणकन्वर्जेन्स #समिति की बैठक हुई आयोजित।

0 235

पोषण अभियान के अन्तर्गत ‘‘राष्ट्रीय पोषण माह‘‘ सितम्बर, 2021 की गतिविधियों के सफल आयोजन एवं क्रियान्वयन हेतु पोषण कन्वर्जेन्स समिति की बैठक हुई आयोजित।

- Advertisement -

    सुलतानपुर 03 सितम्बर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता मंे विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में कन्वर्जेन्स समिति के सभी सदस्यांे की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि चतुर्थ राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर, 2021 सप्ताहवार अलग-अलग चार बेसिक थीम है, जिस पर सम्बन्धित विभागों द्वारा पोषण माह में अपनी जिम्मेदारी के साथ निर्धारित गतिविधियों को करते हुए जन-आनन्दोलन डैशबोर्ड पर प्रत्येक गतिविधि की फोटोग्राफ्स अनिवार्य रूप से अपलोड करेंगे।  
    बैठक में जिलाधिकारी को जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि प्रथम सप्ताह सरकारी स्कूलों, आवासीय स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों ग्राम पंचायतों की अतिरिक्त भूमि पर पोषण वाटिका की स्थापना हेतु पौधरोपण अभियान। द्वितीय सप्ताह योग एवं आयुष (बच्चों, किशोरी बालिकाओं तथा गर्भवती महिलाओं को केन्द्रित करते हुए योगा सत्रों का आयोजन। तृतीय सप्ताह पोषण सम्बन्धी प्रचार-प्रसार सामग्री, अनुपूरक पुष्टाहार आदि का वितरण। चतुर्थ सप्ताह सैम/मैम बच्चों के चिन्हांकन हेतु अभियान चलाया जायेगा। 
        उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों से अपेक्षा की कि पोषण माह से सम्बन्धित सभी विभागों के कार्यों एवं गतिविधियों के फोटोग्राफ्स उन्हें उपलब्ध पासवर्ड से जन-आनन्दोलन डैशबोर्ड www.poshanabhiyaan.gov.in पर अपलोड किया जाना है। पोषण माह के शुभारम्भ की सम्भावित तिथि 07 सितम्बर, 2021 मुख्यालय से प्राप्त हुयी है, से अवगत कराया गया। पोषण माह के अन्तर्गत मुख्य गतिविधियां पोषण वाटिका की स्थापना, पोषण चैपाल, पोषण विषय पर वेबिनार्स के आयोजन अतिकुपोषित बच्चों के चिन्हांकन एवं उनका स्वास्थ्य प्रबंधन किया जाना है। योग एवं आयुष वेबिनार्स के माध्यम से तथा अमरूद, आवलां, सहजन आदि पौधे एवं सब्जियों का रोपण किये जायेंगे, जिसमें कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा हरी सब्जियों के बीज ICAR-KVK & IFFCO INITIATIVE के अन्तर्गत उपलब्ध कराया जायेगा। पंचायत एवं विकास विभाग के सहयोग एवं भागीदारी से साफ-सफाई किये जायेंगे एवं स्वच्छता-पोषण रैली का आयोजन किया जायेगा। 
जिलाधिकारी द्वारा सभी पोषण घटक के सम्बन्धित विभागों स्वास्थ्य, ग्राम पंचायत, बेसिक शिक्षा, कृषि, उद्यान, वानिकी एवं आपूर्ति, पशुपालन, डूडा, बाल विकास आदि सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि पोषण माह में वे अपनी जिम्मेदारी के साथ निर्धारित गतिविधियों को करते हुए उन्हें उपलब्ध कराये गये पासवर्ड, जन-आनन्दोलन डैशबोर्ड www.poshanabhiyaan.gov.in पर प्रत्येक गतिविधि के फोटोग्राफ्स अनिवार्य रूप से अपलोड करें एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी विभागवार डैशबोर्ड पर एन्ट्री को मानीटर कर अवगत कराते रहें, ताकि पोषण माह का आयोजन एवं क्रियान्वयन सफलता पूर्वक किया जा सके। 

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी डाॅ0 डी0आर0 विश्वकर्मा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, जिला सूचना अधिकारी धीरेन्द्र कुमार, जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह, जिला कृषि अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, पीओ डूडा सहित अधिशाषी अभियन्ता जल निगम आदि उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.