- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#सांसदमेनकागांधी ने #गरीब #विधवामहिला को दिलाया #कांशीरामकालोनी में #आवास,#महिला का खिला #चेहरा।

0 207

सांसद ने गरीब विधवा महिला को दिलाया कांशीराम कालोनी में आवास

विवेनगर में पटरी गुमटी वालों ने सांसद को दिया ज्ञापन,बेसिक शिक्षा विभाग से पक्की दुकान बनाकर किराये पर दिलीने की मांग की

- Advertisement -

सुलतानपुर।पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने आज एक अत्यंत गरीब व विधवा महिला सुमन पाण्डेय पत्नी स्व.अशोक पांडे को काशीराम आवास में मकान आवंटित कराया।सांसद ने कहा गरीबों की मदद हमें सकून व खुशी देती है। सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया की सुमन पाण्डेय लंभुआ विधानसभा की मूल निवासी है। जो वर्तमान में शास्त्रीनगर में मकान संख्या 1389/20 में किराए पर रहती है और लोगों के घर काम कर अपना गुजारा करती है।कांशीराम कालोनी में मकान मिलने पर सुमन पाण्डेय ने सांसद के प्रति आभार प्रकट किया है।वही विवेकनगर में बेसिक शिक्षा विभाग के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण के बाद विवेक नगर चौराहे से एजुकेशन कॉलोनी तक सड़क के किनारे ठेला गुमटी लगाकर अपना रोजगार करने वाले गरीबों को पुनः स्थापित करने के लिए सहकार भारती सुल्तानपुर के द्वारा सांसद मेनका संजय गांधी को ज्ञापन दिया गया।सहकार भारती के पदाधिकारियों ने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा पक्की दुकान बनाकर प्रीमियम लेकर पटरी दुकानदारों को किराए पर देने की मांग की।सांसद मेनका संजय गांधी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से इस पर कार्य करने के लिए निर्देशित किया।ज्ञापन देने वालों में इंद्र देव मिश्रा, अशोक कुमार श्रीवास्तव, शिवमूर्ति पांडे , उदय भान पांडे सहित सभी पीड़ित दुकानदार शामिल थे।

#Kdnews12 की खबर का असर,#डिप्टीसीएमकेशवप्रसादमौर्य के किये #उद्घाटन #पुल के बगल #मरम्मत का शुरू,#एप्रोचस्लैब ना लगने पर लगी फाटक ,#Sultanpur

- Advertisement -

के.डी न्यूज़ के सरवर पर वर्क होने के चलते कल (शुक्रवार) को हमारे किसी भी दर्शक को हमारा यूट्यूब चैनल नही दिख पाया जिसकी बजह से चैनल अपने दर्शकों से खेद व्यक्त करता है।


#Kdnews12 की खबर का असर,#डिप्टीसीएमकेशवप्रसादमौर्य के किये #उद्घाटन #पुल के बगल #मरम्मत का शुरू,#एप्रोचस्लैब ना लगने पर लगी फाटक,#Sultanpur

Leave A Reply

Your email address will not be published.