Kdnews12 की खबर का असर,#डिप्टीसीएमकेशवप्रसादमौर्य के किये #उद्घाटन #पुल के बगल #मरम्मत का शुरू,#एप्रोचस्लैब ना लगने पर लगी फाटक ,#Sultanpur
#Kdnews12 की खबर का असर,#डिप्टीसीएमकेशवप्रसादमौर्य के किये #उद्घाटन #पुल के बगल #मरम्मत का शुरू,#एप्रोचस्लैब ना लगने पर लगी फाटक,#Sultanpur
के.डी न्यूज़ के सरवर पर वर्क होने के चलते कल (शुक्रवार) को हमारे किसी भी दर्शक को यूट्यूब चैनल नही दिख पाया जिसकी बजह से चैनल अपने दर्शकों से खेद व्यक्त करता है।
ANCHOR- के.डी न्यूज़ के खबर का असर,चार माह पूर्व सुल्तानपुर जनपद के गोमती नदी के जिस पुल का डिप्टी सीएम ने उद्घाटन किया था, वहां एप्रोच स्लैब न बनने के चलते मिट्टी और बोल्डर बह जा रहे थे। रहा कि इतना ही नही बीते 4 माह में दर्जनों लोग
गढ्ढो में गिरकर घायल भी हो चुके थे। के.डी न्यूज़ द्वारा इस खबर को प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद हरकत में आये लोक निर्माण विभाग ने दोबारा मिट्टी पटाई शुरू कर दी है, लेकिन लापरवाह सेतु निगम विभाग अभी भी आंखों पर पट्टी बांधे हुये है। फिलहाल डीएम के निर्देश पर मौके पर पहुंचे लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता ने सेतु निगम के अधिकारियों की कड़ी चेतावनी देते हुये एक सप्ताह के भीतर एप्रोच स्लैब बनवाने का निर्देश दिया है, साथ ही इसकी रिपोर्ट आलाधिकारियों को प्रेषित कर दी है।
*#Kdnews12 की खबर का असर,#डिप्टीसीएमकेशवप्रसादमौर्य के किये #उद्घाटन #पुल के बगल #मरम्मत का शुरू,#एप्रोचस्लैब ना लगने पर लगी फाटक,#Sultanpur*
V/O- दरअसल ये मामला है सिरवारा से कमनगढ़ गांव के बीच गोमती सेतु का। शासन द्वारा इन दोनों गांव के बीच इस सोच के साथ गोमती नदी पर पुल बनवाया गया था ताकि घंटों की दूरी चन्द मिनटों में तय की जा सके। करीब 4 माह पूर्व पुल बनकर तैयार भी हो गया। अयोध्या पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने वहीं से इसका उद्घाटन भी कर दिया। लेकिन सेतु विभाग के लापरवाह अधिकारियों ने उद्घाटन के बाद भी यहां एप्रोच स्लैब का निर्माण नही करवाया। एप्रोच स्लैब न बनने से बारिश के चलते मिट्टी कटने लगी और सड़क किनारे लगा बोल्डर भी बहने लगा। हाल ये रहा कि अब इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीर खड्ड में गिरकर घायल होने लगे। स्थानीय लोगों ने कई बार मौखिक शिकायत भी की, लेकिन लापरवाह अधिकारियों के कानों में जूं तक नही रेंगी। हैरानी की बात तो ये रही कि लोक निर्माण विभाग ने अपना कार्य पूरा कर दिया था, लेकिन सेतु निगम द्वारा एप्रोच स्लैब के स्थान पर खुदाई करके छोड़ दिया गया, जिसके चलते ये स्थिति उत्पन्न हो गई। फिलहाल चुल्ल न्यूज़ ने जब इस खबर को प्रमुखता से दिखाया तो जिलाधिकारी के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता राकेश कुमार चौधरी मौके पर पहुंच हकीकत देखी। उन्होंने साफ कहा कि ये सेतु निगम की बड़ी लापरवाही है। लोक निर्माण विभाग ने अपना कार्य करवा दिया था, लेकिन सेतु निगम से एप्रोच स्लैब के स्थान पर खुदाई करवा दी, लेकिन न उसकी पटाई करवाई और न ही वहां एप्रोच स्लैब बनवाया, जिसके चलते बारिश में कटान शुरू हो गई। फिलहाल उन्होंने गढ्ढों में मिट्टी पटाई शुरू कर दी है। साथ ही सेतु निगम विभाग को कड़ी चेतावनी देते हुये एक सप्ताह के भीतर एप्रोच स्लैब बनाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही आलाधिकारियों को इसकी रिपोर्ट भेज दी है। उन्होंने साफ कहा कि सेतु निगम की लापरवाही का खामियाजा लोक निर्माण विभाग भुगत रहा है।
बाइट- राकेश कुमार चौधरी- अधीक्षण अभियंता- लोक निर्माण विभाग सुलतानपर