- Advertisement -

Sultanpur-#बसपाके कद्दावरनेता तीन बार रहे #विधायकभगेलूराम ने #थामासपाकादामन,#अखिलेशयादव ने #दिलाईसदस्यता।

0 571

- Advertisement -

  • बसपा के कद्दावर नेता 3 बार बसपा से विधायक रहे भगेलू राम ने छोडा बसपा का दामन।बसपा छोड़ समाजवादी पार्टी में हुए शामिल।बसपा नेताओ में रिजवान उर्फ पप्पू ने भी समाजवादी झंडा उठा लिया है।सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दोनो कद्दावर बसपाइयों को सदस्यता दिलाई।आज सुल्तानपुर जिला पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष समेत पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बसपा छोड़ सपा में दोनो नेताओ का स्वागत किया।वही मीडिया से बात करते हुए पूर्व विधायक भगेलू राम ने कहा बसपा सुप्रीमो मायावती अब अपने मिशन से भटक गई है।अब बसपा में वो नीतियां नही रही है जो पहले थी। जिस एजेंडे से पार्टी ने सन 2007 में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई थी अब वो नीतियां बिल्कुल नही रह गयी है।अब पार्टी में सिर्फ पैसे का खेल है टिकट के नाम पर भारी रकम है।

बाइट- भगेलूराम (पूर्व विधायक)

V/O- वही दूसरे तरफ रिजवान उर्फ पप्पू ने कहा मैंने लगभग 20 साल पार्टी में सेवा भाव से काम किया।लेकिन पार्टी ने कभी सम्मान नही दिया।समाजवादी पार्टी में आकर मुझे खोया सम्मान मिला है।मैं समाजवादी पार्टी का एक सच्चा सिपाही बनकर आगे बढूंगा।

बाइट- रिजवान उर्फ पप्पू


#Sultanpur-#बसपाके कद्दावरनेता तीन बार रहे #भगेलूराम ने #थामासपाकादामन,#अखिलेशयादव ने #दिलाईसदस्यता की सपथ।

तीन बार के विधायक रहे भगेलू राम ने अखिलेश यादव को बताया विकास पुरुष

पत्रकार वार्ता में सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव को बताया भविष्य का नेता
(सुल्तानपुर)बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए तीन बार के विधायक रहे भगेलू राम सपाई हो गए।उन्होंने सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव को विकास पुरुष बताया। उनके साथ पूर्व प्रत्याशी रिजवान अहमद उर्फ पप्पू , जिला पंचायत सदस्य जफर अहमद ,सईद अहमद ,कादीपुर के राधेकांत यादव, सुग्रीव एवं रविंद्र कुमार पूर्व प्रधान शामिल हुए ।उनके साथ दर्जनों लोग सुपर मार्केट स्थित पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी का दामन थामा ।इस मौके पर एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह ,धर्मेंद्र सिंह बबलू ,अशोक कुमार वर्मा एडवोकेट वीरेंद्र मौर्य ,नगर अध्यक्ष राजू चौधरी,अफजाल अंसारी ,विनोद जायसवाल ,देवता दीन निषाद ,सूर्यनाथ यादव, आनंद निषाद, गुलाब जयसवाल, विनोद गौतम, हैदर खान ,बब्बन यादव ,सुमेर भारती ,इरफान, बृजेश यादव, सुरेंद्र यादव, सबीहूल अहमद, राजेश यादव, रणजीत यादव लखीपुर,सरवर घोसी, आकाश वर्मा, बिलाल अहमद समेत दर्जनों रहे। इस बीच सपा में शामिल हुए नेताओं का पार्टी के जिला महासचिव सलाहुद्दीन अहमद ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया और कार्यक्रम के संचालन भेजिए इस मौके पर बसपा नेता रह राधेकांत यादव ने सपा में अपनी आस्था जताते हुए लोगों को संबोधित भी किया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व विधायक ने बसपा पर आरोप लगाते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती को जमकर कोसा। वही बसपा के लोकसभा प्रत्याशी रहे मौजूदा समाजवादी नेता रिजवान अहमद और पप्पू ने कहा कि सपा सुप्रीमो भविष्य के नेता है जो विकास की इबारत समाजवादी पार्टी ने लिखी थी उसे कोई भी पार्टी अभी तक छू नहीं पाई । एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि पार्टी की नीतियां जन जन तक पहुंचाने के लिए सपाई एकजुट हो गए हैं ।जिलाध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव ने अपील किया कि 19 सितंबर को प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के आगमन पर पार्टी कार्यकर्ता जोर-शोर से जुट जाएं और मौजूदा तानाशाही सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए हर तहसीलों से आवाज बुलंद करें।

- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#विधायकदेवमणिद्विवेदी के #सराहनीयकार्य पर #यूनिसेफ द्वारा मिला #प्रशस्तिपत्र, #सीएम के सामने #जिला #कुशभवनपुर बनाये जाने का फिर #उठाया #मुद्दा।

अपडेट खबरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#विधायकदेवमणिद्विवेदी ने फिर उठाया #सीएम के सामने #जिला #कुशभवनपुर बनाये जाने का #मुद्दा।

#सुल्तानपुर,#आखिर क्यों #युवक को अपने ही #हाथसेमौत को देनी पड़ी #दावत,आखिर #क्याथीवजह ?,देखे पूरी #वीडियोरिपोर्ट।

अपडेट खबरो के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#सुल्तानपुर,#आखिर क्यों #युवक को अपने ही #हाथसेमौत को देनी पड़ी #दावत,आखिर #क्याथीवजह ?,देखे पूरी #वीडियोरिपोर्ट।

Leave A Reply

Your email address will not be published.