- Advertisement -

#Sultanpur-#नशीलीदवा के साथ #पुलिस ने #अभियुक्त को किया #गिरफ्तार।

0 248

प्रेस नोट-320

जनपद-सुलतानपुर दिनांक-25.09.2021

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक जनपद सुल्तानपुर डॉ विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक जनपद सुल्तानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में अवैध मादक पदार्थ/वांछित/वारण्टी अभियुक्तों के विरूद्ध की गई कार्यवाही

थाना को0 देहात
थाना को0 देहात पुलिस टीम द्वारा दिनांक 25/09/2021 अहिमाने बाजार से बैजापुर जाने वाले मार्ग बहदग्राम अहिमाने से अभियुक्त मनीष सिंह पुत्र स्व- विनोद सिंह निवासी लोहरामऊ थाना को0 देहात जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से नशीली दवा ALPRASAFE 0.5 व ALPRA20LAM TABLETS 0.5mg एक पत्ते में 20 गोली कुल 100 गोली 50 mg बरामद हुआ । बरामदगी फर्द के आधार पर मु0अ0सं0 429/2021 धारा 8/21 NDPS ACT पंजीकृत कर अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
उ0नि0 महेन्द्र कुमार
हे0का0 सुशील शुक्ला

थाना- गोसाईगंज
थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 48/19 धारा 363,376 आईपीसी व 3/4 पाक्सो एक्ट से संबंधित वारंटी अभियुक्त गुड्डू उर्फ शहरेयार पुत्र शमीम निवासी नया पुरवा तीयरी मछरौली थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय को भेजा गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-कादीपुर से 04, थाना को0नगर से 04, थाना धनपतगंज से 03, थाना कूरेभार से 01, थाना धम्मौर से 02, थाना करौंदीकला से 01, थाना गोसाईगंज से 06 कुल 21 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

- Advertisement -

#Sultanpur-#24घंटेपूर्व हुए #घटना का #खुलासा, #सहेलीनेरचीथीसहेली के #खिलाफ, घर में बुला कर #वहशीअधेड़ के किया था #हवाले।

#Sultanpur-किस मामले को लेकर #फार्मासिस्ट की पढ़ाईकर रहे स्टूडेंट्स ने #निकाली सड़को पर रैली,देखे #पूरेमामले पर #वीडियोरिपोर्ट।

अपडेट खबरो के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#Sultanpur-किस मामले को लेकर #फार्मासिस्ट की पढ़ाईकर रहे स्टूडेंट्स ने #निकाली सड़को पर रैली,देखे #पूरेमामले पर #वीडियोरिपोर्ट।

Leave A Reply

Your email address will not be published.