- Advertisement -

#Sultanpur-हर #गरीब व #जरूरतमंद के साथ #सरकार खड़ी हैं – #रामचन्द्रमिश्रा

0 195

हर गरीब व जरूरतमंद के साथ सरकार खड़ी हैं : रामचन्द्र मिश्रा

सुलतानपुर।इसौली बिधान सभा के कुडवार ब्लॉक अन्तर्गत नौगवांरायतासी गाँव में एक विशाल चौपाल आयोजित हुई।चौपाल में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता रामचन्द्र मिश्रा ने केन्द्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियाँ बतायी।श्री मिश्रा ने चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि हर जरूरतमंद को केन्द्र एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक रामचन्द्र मिश्रा ने कहा हर गरीब व जरूरतमंद के साथ सरकार खड़ी हैं।उन्होंने सरकार की तमाम योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सरकार प्रदेश में 5 करोड़ गरीबों को निःशुल्क राशन बांट रही है।चौपाल में प्रमुख रूप से गांव सभा के प्रधान राजेश्वर सिंह, चंद्रभान सिंह, संजय सिंह, राममूरत पांडेय,महाबीर श्रीवास्तव,यज्ञ प्रसाद सिंह, उदयराज यादव, लाल बहादुर विश्वकर्मा,शशिकांत तिवारी ,नन्दलाल पाल,रमा कीर्तन तिवारी , रवि तिवारी, रामसूरत तिवारी,राजेश तिवारी, हौसिला सिंह,लल्लू मिश्रा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.।

- Advertisement -

- Advertisement -

#Sultanpur-#शहीदभगतसिंह की #जयंती पर निकली #प्रभातफेरी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.