- Advertisement -

#लखनऊ-#लघुउद्योगों के लिए #जमीनउपलब्ध कराना #प्राथमिकता- #रामयज्ञमिश्र (आईएएस)

0 504

लघु उद्योगों के लिए जमीन उपलब्ध कराना प्राथमिकता राम यज्ञ मिश्र (आईएएस)।

केंद्र और प्रदेश सरकार की ऐसी योजनाएं इस समय है जो छोटे उद्योग एवं कल कारखाना के लिए वरदान साबित हो रही हैं।

- Advertisement -

मिश्र सुल्तानपुर में एक खास मुलाकात में कहा कि प्रदेश सरकार की योजनाएं छोटे उद्योगों के लिए बहुत ही लाभप्रद हैं।

- Advertisement -

सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम के प्रबन्ध निदेशक राम यज्ञ मिश्र ने बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार की ऐसी योजनाएं इस समय है जो छोटे उद्योग एवं कल कारखाना के लिए वरदान साबित हो रही हैं। छोटे व्यापारी एवं उद्योग धंधे में लगे लोग स्वरोजगार करके आम जनमानस को रोजगार देने का काम करेंगे। श्री मिश्रा सुल्तानपुर में एक खास मुलाकात में कहा कि प्रदेश सरकार की योजनाएं छोटे उद्योगों के लिए बहुत ही लाभप्रद हैं।


कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में जिला उद्योग केंद्र के जीर्णोद्धार के लिए कार्य चल रहा है। साथ ही साथ लघु उद्योगों के लिए औद्योगिक जमीन उपलब्ध कराने के साथ-साथ आवश्यक कच्चे माल की आपूर्ति सुनिश्चित कराना प्रमुख उद्देश्य है। कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार कि उद्योगों से संबंधित जो भी महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं उनका सुचारू रूप से संचालन कराया जा रहा है।दोपहर को श्री मिश्रा ने सुलतानपुर से लखनऊ के लिए प्रस्थान किया।

#Sultanpur-#जनपदकीपुलिस द्वारा #नशीलीदवाओं सहित #अभियुक्तगिरफ्तार।

Leave A Reply

Your email address will not be published.