- Advertisement -

#सुलतानपुर-#शाहजहांपुर में #अधिवक्ता की #गोलीमारकर हुई #निर्ममहत्या को लेकर जिले के #अधिवक्ताओं में #आक्रोश।

0 265

सुलतानपुर। शाहजहांपुर में अधिवक्ता की गोली मारकर हुई निर्मम हत्या को लेकर जिले के अधिवक्ताओं में आक्रोश,अधिवक्ता संघ ने कल शाहजहांपुर में अधिवक्ता भूपेंद्र प्रताप सिंह की कोर्ट परिसर में हुई हत्या के विरोध में न्यायिक कार्य से विरत रहने का लिया फैसला, बार अध्यक्ष संजय सिंह एवं महासचिव हेमंत कुमार मिश्र ने जनपद न्यायाधीश एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को सम्बोधित प्रस्ताव जारी कर न्यायिक कार्य से विरत रहने की दी सूचना, आज दिन भर बार प्रभावित रहेगा कामकाज, बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य-सचिव प्रशांत सिंह अटल ने भी 20 अक्टूबर के लिए मृतक अधिवक्ता के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद,सरकारी नौकरी एवं अधिवक्ताओं के साथ आये दिन हो रही घटनाओं के दृष्टिगत एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने समेत अन्य आवश्यक मुद्दों को लेकर प्रदेश भर में न्यायिक कार्य से विरत रहने की जारी की है सूचना।

- Advertisement -

- Advertisement -

#Sultanpur-#जिलासुरक्षासंगठन व #लायंसक्लबमिडटाउन द्वारा #मेलार्थियों के लिए चलाया जा रहा #स्वास्थ्यकैंप।

Leave A Reply

Your email address will not be published.