- Advertisement -

#Sultanpur-#जिलाअस्पताल में #चोरों ने किया हाथ साफ, #लाखों का सामान किया पार

0 192

जिला अस्पताल में चोरों ने किया हाथ साफ, लाखों का सामान किया पार

- Advertisement -

अस्पताल प्रबंधतंत्र की लापरवाही हुई उजागर, झाड़ियां बनी चोरों की पनाहगाह

- Advertisement -

सुलतानपुर बीती रात चोरों ने जिला अस्पताल के आर्थो ओपीडी कक्ष में हाथ साफ करते हुए लाखों रुपये के सामान पार कर दिया, प्रातः जब हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅ. सीएल रस्तोगी अपने कक्ष में पहुंचे तो उन्होने देखा की ओपीडी कक्ष की खिड़की चोरों ने तोड़ कर अंदर रखी आलमारी का लाॅक टूटा हुआ है, तथा कक्ष में रखा लाखों रुपये का मेडिकल इंस्ट्रूमेंटे गायब है, गहनता से जांच करने के बाद पता चला कि ओपीडी में रखे मंहगें सामान गायब है। डाॅ. रस्तोगी ने फौरन सीएमएस डाॅ. एससी कौशल व चौकी इंचार्ज जिला अस्पताल को सूचना दी। सूचना देने के पश्चात देर से पहुंचे चौकी इंचार्ज ने बताया की चोरी की जांच की जाएगी। उधर अस्पताल ओपीडी कक्ष के पीछे झाड़ियां जंगल का रूप ले चुकी है, चोरों के लिए झाड़ियां वरदान साबित हो रही है। झाड़ियों में शराब की बोतल व अन्य सामग्री दिखाई दे रही है, इससे लगता है कि चोरों ने जिला अस्पताल की ओपीडी कक्ष के पीछे अपनी आरामगाह बना रखी है। दूसरी तरफ अस्पताल प्रबंधतंत्र सीसी टीवी फुटेज देखकर कुछ बताने की बात कह रहा है। सूत्र बताते है की जबतक अस्पताल के पीछे जंगल नुमा झाड़ियां साफ नही होती तबतक ऐसी घटनाएं होती रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.