- Advertisement -

#Sultanpur-#अमृतमहोत्सव के अन्तर्गत #विधिकसाक्षरता एवं #जागरूकताकार्यक्रम का हुआ #आयोजन।

0 215

विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अमृत महोत्सव के अन्तर्गत विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

राजकीय महिला शरणालय अयोध्या एवं बाल सम्प्रेषण गृह अयोध्या का जिला विधिक सेवा प्राधिकारण सुलतानपुर द्वारा किया गया निरीक्षण।

- Advertisement -

- Advertisement -

           सुलतानपुर 27 अक्टूबर/मा0 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मा0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार दिनांक 02.10.2021 से 14.11.2021 तक सम्पूर्ण भारत वर्ष में आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन प्रस्तावित है।
       उक्त के क्रम में मा0 जनपद न्यायाधीश की संरक्षता में 27 अक्टूबर को प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर एवं दूर-दराज क्षेत्रों में डोर-टू-डोर आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुलतानपुर में कार्यरत मध्यस्थगण, नामिका अधिवक्तागण एवं पैरालीगल वालेन्टियर एवं जिले की आंगनबाड़ी और आशाबहुओं के द्वारा सक्रिये रूप से विधिक साक्षरता एवं जागरूकता के प्रचार-प्रसार हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा नालसा द्वारा चलायी जा रही सभी योजनाओं से भी अवगत कराया गया व उपस्थित जनसमुदाय को विधिक रूप से जागरूक करते हुए, उन्हें उनके अधिकारों से अवगत कराया गया तथा कोविड-19 के सम्बन्ध में भारत सरकार द्वारा राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन हेतु सचेत किया गया।

इसके अतिरिक्त मा0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नई, दिल्ली एवं मा0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार तथा मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुलतानपुर द्वारा आज 27 अक्टूबर, 2021 राजकीय महिला शरणालय अयोध्या एवं बाल सम्प्रेषण गृह अयोध्या का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान राजकीय महिला शरणालय में निरूद्ध संवासिनियों एवं अधीक्षक बाल सम्प्रेषण गृह में निरूद्ध किशोर अपराधियों को कोविड-19 की महामारी के सम्बन्ध में उ0प्र0 सरकार एवं भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए मानक के अनुसार नाश्ता व खान-पान एवं साफ-सफाई की नियमानुसार व्यवस्था कराने हेतु निर्देशित किया।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

#Sultanpur-#पुलिसडायरी से,#जनपद में हुई #कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

Leave A Reply

Your email address will not be published.