- Advertisement -

#Sultanpur-डेढ़ #लाख की लूट में #मास्टरमाइंड #फरार, तीन अन्य #गिरफ्तार।

0 300

सुलतानपुर

डेढ़ लाख की लूट में मास्टरमाइंड फरार, तीन अन्य गिरफ्तार। बैंक ऑफ बड़ौदा से निकले बैंक फ्रेंचाइजी से जयसिंहपुर कोतवाली के मेंहदिया में 25 अक्टूबर को हुई लूट का मामला। फरार जितेंद्र उर्फ जीतू और अमित गुप्ता की तलाश के लिए पुलिस टीम हुई सक्रिय। अपराध में प्रयुक्त डंडा समेत ₹51,500 बरामदगी के साथ जयसिंहपुर कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने किया राजफाश। तीन बाइक सवार बदमाशों ने दो अन्य साथियों के साथ दिनदहाड़े दिया था लूट की घटना को अंजाम।

- Advertisement -

प्रेस नोट संख्या-354

थाना जयसिंहपुर व स्वॉट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा लूट के 51, 500 रूपये सहित 03 नफर शातिर लूटेरे अभियुक्तों को व लूट मे प्रयुक्त मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया

अवगत कराना है कि दिनांक 25.10.2021 को थाना जयसिंहपुर क्षेत्रान्तर्गत अनिल कुमार यादव पुत्र रामसमरथ यादव निवासी- धौरहरा, पोस्ट- कूरेभार, थाना- कूरेभार जनपद सुलतानपुर बैंक ऑफ बड़ौदा सेमरी, फ्रेंचाइजी के कार्य हेतु बैंक से 03 लाख रुपये निकाला था। जिसमें से 1.50 लाख रुपये अपने मामा राम नारायण यादव को, जो ग्राम पीढ़ी में बैंकिंग सेवा चलाता है, दे दिया। शेष पैसों को अपने सेन्ट्रल मुइली लेकर जा रहा था कि ग्राम मेंहदिया थाना जयसिंहपुर के पास 03 अज्ञात मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति पीछे से आए और पीड़ित के हाथ में डण्डा मारकर बैग लेकर भाग गए। जिस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 392/21 धारा 394 भादवि बनाम 03 अज्ञात में पंजीकृत किया गया था।

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध पंजीकृत कर घटना के अनावरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जयसिंहपुर व स्वॉट टीम के नेतृत्व में घटना के शीघ्र अनावरण हेतु टीम गठित की गयी थी।
इस संवेदनशील घटना के अनावरण के लिये जमीनी सूचना विकसित करने के लिये SHO जयसिंहपुर के नेतृत्व में डिजिटल सूचना विकसित करने का कार्य स्वॉट प्रभारी को सौंपा गया। दोनों स्त्रोतो से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर लूट की घटना सुलतानपुर पुलिस टीमों ने अत्यन्त धैर्यपूर्वक कार्य करते हुये दक्षता और समर्पण के साथ कार्य किया तथाकथित लूट की घटना व साजिश में संलिप्त अभियुक्तों अभिसूचना संकलन के दौरान विश्वनीय सूत्रों के माध्यम से सूचना प्राप्त हुआ कि कटका रोड पीढी नहर पुलिया की तरफ से लूट के वांछित व्यक्ति लोग कहीं भागने की फिराक में है। यदि जल्दी किया जाए तो इन्हे पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर विश्वास कर थाना जयसिंहपुर व स्वॉट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गन्तव्य स्थान पर पहुचकर दिनांक 30.10.2021 को समय 21.00 बजे रात्रि कटका रोड पीढी नहर पुलिया से दौराने चेकिंग पुलिस द्वारा 1.अंशू पुत्र राम चरन हरिजन उम्र 19 वर्ष, 2.अमित उर्फ प्रसन्नजीत पुत्र केसरी नन्दन निवासीगण जजरही जमालपुर थाना जयसिंहपुर सुलतानपुर उम्र 20 वर्ष, 3.अंकित पुत्र दिलीप हरिजन निवासी परसा डडवा थाना जयसिंहपुर सुलतानपुर उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार किया गया व अंधेरे का लाभ लेकर 02 अभियुक्त मौके से भाग निकले। पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तगणो द्वारा अपने भागे हुए अन्य साथियों का नाम 1. जीतेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र दिलीप हरिजन नि0 परसा डडवा 2. अंकित गुप्ता पुत्र घनश्याम नि0 सजवन डीह थाना जयसिंहपुर सुलतानपुर बताया व अभियुक्त गण द्वारा कबूल किया गया कि हमारे पास बरामद रूपयें दिनांक 25.10.2021 को फ्रैंचाइजी से लूटी गयी रकम 1,50, 000 रूपयों से मिले हिस्से के हैं तथा उसी लूट की घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकिले यू0पी0 44 बी0डी0 2358 हीरो होण्डा एचएफ डीलक्स व यू0पी0 44 ए0वी0 8607 बजाज सीटी 100 भी है । अभियुक्तों के पास से लूट के 51, 500 रूपये तथा घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकिल 1. यू0पी0 44 बी0डी0 2358 हीरो होण्डा एचएफ डीलक्स काली 2. यू0पी0 44 ए0वी0 8607 बजाज सीटी 100 मय घटना मे प्रयुक्त लकड़ी के डण्डे बरामद किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त गण

- Advertisement -

  1. अंशू पुत्र राम चरन हरिजन निवासी जजरही जमालपुर थाना जयसिंहपुर सुलतानपुर उम्र 19 वर्ष बरामदगी 18000 रूपये ।
  2. अमित उर्फ प्रसन्नजीत पुत्र केसरी नन्दन निवासी जजरही जमालपुर थाना जयसिंहपुर सुलतानपुर उम्र 20 वर्ष बरामदगी 15000 रूपये ।
  3. अंकित पुत्र दिलीप हरिजन निवासी परसा डडवा थाना जयसिंहपुर सुलतानपुर उम्र 19 वर्ष बरामदगी 18500 रूपये व घटना मे प्रयुक्त लकड़ी का डण्डा

बरामदगी
1. लूट की घटना से बरामदग 51500 रूपये ।

  1. घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकिले 1. यू0पी0 44 बी0डी0 2358 हीरो होण्डा एचएफ डीलक्स 2. यू0पी0 44 ए0वी0 8607 बजाज सीटी 100
  2. घटना मे प्रयुक्त डण्डा ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

  1. प्र0नि0 अनिल कुमार सिंह थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर
  2. उ0नि0 अकरम खान प्रभारी स्वॉट/सर्विलांस टीम जनपद सुलतानपुर
  3. उ0नि0 परमात्मा सिंह स्वॉट टीम जनपद सुलतानपुर
  4. उ0नि0 दिनेश राय थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर
  5. उ0नि0 अनूप कुमार सिंह थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर
  6. उ0नि0 विनोद कुमार सिंह थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर
  7. उ0नि0 जगदीश यादव थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर
  8. हे0का0 पवनेश यादव सर्विलांस टीम जनपद सुलतानपुर
  9. हे0का0 संतोष सिंह स्वॉट टीम जनपद सुलतानपुर
  10. हे0का0 समरजीत सरोज स्वॉट टीम जनपद सुलतानपुर
  11. का0 विकास सिंह स्वॉट टीम जनपद सुलतानपुर
  12. का0 तेजभान स्वॉट टीम जनपद सुलतानपुर
  13. का0 अनुज कुमार थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर
  14. का0 अश्वनी कुमार थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर
  15. का0 कुलदीप यादव थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर

#Sultanpur- #सोलहसंस्कारों को #अपनाऐंपरिवार -अशोक उपाध्याय।

Leave A Reply

Your email address will not be published.