- Advertisement -

#Sultanpur-धम्मौर के टिकावर में लगा निःशुल्क #होमियोपैथिकचिकित्सा शिविर, 350 #मरीजो का किया गया #परीक्षण।

0 213

धम्मौर के टिकावर में लगा निःशुल्क होमियोपैथिक चिकित्सा शिविर, 350 मरीजो का परीक्षण

   *सुलतानपुर, 24अक्टूबर।* होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया, आरोग्य भारती और सेवा भारती के संयुक्त तत्वाधान में धम्मौर के टिकावर गांव में रविवार को नि:शुल्क होमियोपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 350 मरीजो का चिकित्सीय परीक्षण कर उन्हें दवाएं प्रदान की गई ।
 आयोजन कमेटी की ओर से डॉ नीरज सिंह ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय टिकावर में आयोजित निःशुल्क होमियोपैथिक चिकित्सा शिविर का शुभारंभ वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक व  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक डॉ रमाशंकर मिश्रा तथा पूर्व डीएफओ प्रदीप वर्मा ने हैनीमैन के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। शिविर में ग्रामीण क्षेत्रो से सैकड़ो लोगो ने भाग लिया। ब्लडप्रेसर और शुगर की निःशुल्क जॉंच भी की गई तथा 350 मरीजो का चिकित्सीय परीक्षण किया गया तथा उन्हें निःशुल्क दवाएं दी गयी। शिविर में डॉ सुरेंद्र पांडेय, डॉ घनश्याम अग्रहरि, डॉ आर आर मिश्र, डॉ एस के तिवारी, डॉ  जितेंद्र, डॉ अजय दुबे, डॉ अजय शर्मा, डॉ प्रशांत श्रीवास्तव, डॉ अमित सिंह, डॉ गौरव पांडेय, डॉ श्रेया श्रीवास्तव, डॉ मुकेश वर्मा ने मरीजो का चिकित्सीय परीक्षण किया। शिविर मेंन सूरज यादव व कैलाश सिंह का सहयोग उल्लेखनीय रहा।

#Sultanpur-गुंडई करोगे, कब्जा करोगे तो सात पुश्तों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा-#सीएमयोगी।

- Advertisement -

- Advertisement -

अपडेट खबरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#Sultanpur-गुंडई करोगे तो साथ पुस्ते इसकी खामियाजा भुगतेगी-#योगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.