- Advertisement -

#Sultanpur-#पुलिसडायरी से,#जनपद में हुई #कार्यवाही की देखे #रिपोर्ट।

0 179

थाना कुड़वार पुलिस द्वारा 04 नफर वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर के दिशा निर्देशन मे व अपर पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व मे अपराध एवं अपराधियो की गिरफ्तारी की परिपेक्ष्य में थाना कुड़वार की पुलिस टीम द्वारा 04 नफर अभियुक्त गण 1. शुभम तिवारी पुत्र श्रीकान्त तिवारी 2. शिवम तिवारी पुत्र रमाकान्त तिवारी 3. कुलदीप तिवारी पुत्र रमेशचन्द्र तिवारी नि0गण सरकौड़ा थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर 4. लवकुश तिवारी पुत्र जयप्रकाश तिवारी निवासी पण्डित का पुरवा सरकौड़ा थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर को वहद ग्राम पंचरास्ता कस्बा कुड़वार से गिरफ्तार किया गया ।

- Advertisement -

नाम पता अभियुक्त

  1. शुभम तिवारी पुत्र श्रीकान्त तिवारी
  2. शिवम तिवारी पुत्र रमाकान्त तिवारी
  3. कुलदीप तिवारी पुत्र रमेशचन्द्र तिवारी नि0गण सरकौड़ा थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर
  4. लवकुश तिवारी पुत्र जयप्रकाश तिवारी निवासी पण्डित का पुरवा सरकौड़ा थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर ।

गिरफ्तारी का स्थान –वहद ग्राम पंचरास्ता कस्बा कुड़वार थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर ।

गिरफ्तारी करने वाली टीम :-

  1. उ0नि0 चन्द्रभान सिंह
  2. का0 गोविन्द सिंह
    3.. का0 अजात शत्रु पाण्डेय
  3. का0 पवन कुमार
  4. पीआरडी शमशेर

#Sultanpur-#आशाकार्यकत्रियों का अपनी #मांगों को लेकर #सीएचसी पर किया #जोरदारप्रदर्शन।

अपडेट खबरों के लिए kushbhawanpurtimes व kdnews12 यूटयूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#Sultanpur-#आशाकार्यकत्रियों का अपनी #मांगों को लेकर #सीएचसी पर #जोरदारप्रदर्शन।

- Advertisement -

थाना गोसाईगंज पुलिस ने अवैध असलहे सहित गो वध के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के आदेशानुसार संदिग्ध व्यक्तियो एवं वांछितो की गिरफ्तारी के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर के कुशल निर्देशन में गोसाईगंज पुलिस द्वारा दिनांक 19.10.2021 को मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 496/2021 धारा 3/5ए/8 गो0व0नि0 अधि0 में वांछित चल रहे अभियुक्त मो0 मेराज पुत्र मो0 जलील उर्फ जल्लू निवासी उमरी थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर को अभियुक्त उपरोक्त को बाबूगंज से भटपूरा मोड़ के पास थाना गोसाईगंज से समय करीब 23.42 बजे गिरफ्तार किया गया व अभि0 उपरोक्त के पास से एक अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतुस .315 बोर बरामद हुआ। जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 615/21 धारा 3/25 आयुध अधि0 पंजीकृत कर अभियुक्त मो0 मो0 मेराज उपरोक्त गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय सुलतानपुर को भेजा गया।

अभियुक्त– मो0 मेराज पुत्र मो0 जलील उर्फ जल्लू निवासी उमरी थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर

अपराधिक इतिहास
1.अ0सं0 496/2021 धारा 3/5ए/8 गो0व0नि0 अधि0 थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर
2.अ0सं0 615/21 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर
3.अ0सं0-177/21धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर

गिरफ्तारी का स्थान व समय बूगंज से भटपूरा मोड़ के पास थाना गोसाईगंज से समय करीब 23.42 बजे

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1.उ0नि0 बबलू जयसवाल

  1. उ0नि0 प्रशांत शर्मा
    3.हे0का0 शैलेन्द्र यादव
    4.का0 ओमप्रकाश
    5.का0 प्रीतम सिंह
    6..का0 मनीष यादव
    7.का0 घनश्याम गिरि

#बड़ेतुर्रमखां बनते हो यह #मुहाबरा तो आप ने सुना होगा,लेकिन यह कौन था। हमारी #आज़ादीकीलड़ाई में निभाया था #अहमरोल,देखे पूरी खबर की #रिपोर्ट।

           *थाना लम्भुआ पुलिस ने दुष्कर्मी आरोपी  को किया गिरफ्तार*

पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों तथा जिला बदर अपराधियों के विरूद्ध अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी लम्भुआ के निर्देशन मे व प्र0नि0 नर्वदेश्वर तिवारी के नेतृत्व मे थाना लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 507/2021 धारा 323/504/506/376 भा0द0वि व ¾ डी0पी0 एक्ट से सम्बन्धित तलाश वांछित अभियुक्त विवेक गिरि पुत्र हरिविसाल गिरि नि0 ग्राम मठिया जमखुरी थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर को वेदूपारा हाईवे से गिरफ्तार किया गया।

नाम पता गिरफ्तार अपराधी
अभियुक्त विवेक गिरि पुत्र हरिविसाल गिरि नि0 ग्राम मठिया जमखुरी थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर

गिरफ्तारी का स्थान – वेदूपारा हाईवे

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1.प्रभारी निरीक्षक नर्वदेश्वर तिवारी
2.का0 प्रवीणपाल
3.का0 नमित कुमार

Leave A Reply

Your email address will not be published.