- Advertisement -

#Sultanpur-#प्रियंकागांधी के #विधानसभाचुनाव में #महिलाओं के लिए 40% सीटों के #आरक्षण पर #सियासतमेंमचीहलचल।

0 238

सुल्तानपुर – मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी पहुंचकर प्रियंका गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधानसभा में महिलाओं के लिए 40 परसेंट सीटों के आरक्षण की घोषणा करते हुए प्रदेश की सियासत में हलचल मचा दिया है । उनके ऐलान के बाद पूरे प्रदेश में महिलाओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है । बुधवार को सुल्तानपुर जनपद में प्रदेश कमेटी के आवाहन पर जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा की अगुवाई में जिला कांग्रेस कमेटी के प्रांगण में एकत्र हुई सैकड़ों महिलाओं ने प्रियंका गांधी के निर्णय का स्वागत करते हुए खुशी का इजहार किया । महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर कमेटी में महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर वरिष्ठ कांग्रेस जनों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया । जयसिंहपुर ब्लाक में जिला अध्यक्ष की अगुवाई में हरख नारायण मिश्रा , राजेश ओझा , डी सी पांडेय समेत दर्जनों नेताओं ने महर्षि वाल्मीकि की जयंती मनाई । महिला अध्यक्ष उर्मिला उपाध्याय की अगुवाई में सैकड़ों महिलाएं कांग्रेस कमेटी में एकत्र हुई । यहां उन्होंने महर्षि बाल्मीकि के चित्र पर पुष्पांजलि करते हुए नमन किया । यहां महिला नेताओं ने सभी को अबीर गुलाल लगाकर मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार किया । यहां उर्मिला उपाध्याय ने कहा नारी के शक्ति पर्व पर महिलाओं के सशक्तिकरण की नई क्रांति का एलान प्रियंका गांधी द्वारा किया गया है । जिसका पूरे प्रदेश की महिलाओं के साथ वह स्वागत अभिनंदन करती हैं । कंचन सिंह ने कहा दुर्गा पूजा महोत्सव के पर्व पर प्रियंका गांधी द्वारा ली गई प्रतिज्ञा से प्रदेश में नारी सशक्तिकरण का नया इतिहास शुरु हुआ है । पूर्व प्रमुख पुष्पा ने कहा वर्तमान सरकार में महिलाएं प्रताड़ित की जा रही हैं । महिलाओं पर अपराध की बाढ़ सी आ गई है । रेनू श्रीवास्तव ने कहा बेटी बचाओ का नारा भाजपा से बेटी बचाओ के रूप में चरितार्थ हो गया है । पूनम कोरी ने कहा प्रियंका गांधी के ऐलान के बाद दलित , पिछड़ा वर्ग की महिलाओं में गजब का उत्साह है । किरण राणा ने कहा तेजी से महिलाओं का रुझान कांग्रेस पार्टी की तरफ बढ़ा है । यदि प्रियंका गांधी जी के निर्देश पर जिले की किसी सीट पर महिला प्रत्याशी को टिकट दिया जाता है तो जिलेभर की महिलाएं महिला के सम्मान में पार्टी के प्रत्याशी को जिताने का काम करेंगी ।

- Advertisement -

- Advertisement -


#Sln-#प्रियंकागांधी के #विधानसभाचुनाव में #महिलाओं के लिए 40% सीटों के #आरक्षण पर #सियासतमेंमचीहलचल।

इस अवसर पर प्रदेश सचिव फिरोज अहमद , राहुल त्रिपाठी , रणजीत सिंह सलूजा , तेज बहादुर पाठक , ओम प्रकाश सिंह , नफीस फारुकी , परमजीत सिंह , ओम प्रकाश त्रिपाठी , राजदेव शुक्ल , विजयपाल , अमोल बाजपेई , मदन तिवारी , मानिक चंद श्रीवास्तव , प्रमिला गौर , मंजू पाठक , मीरा सिंह , इंद्रावती , निशा गौड़ , अंतिमा रजक , अंशिका , काजल , श्रद्धा वर्मा , ज्योति , शिवांशी , रूबी शर्मा , अमिता , मोमिना परवीन , ममता पांडे , जसविंदर कौर , समर अशरफ जिलानी , अकबर अहमद , अपरबल सिंह , डॉक्टर देवेंद्र तिवारी , शक्ति प्रसाद तिवारी , सिराज सिद्दीकी , मोहिसिन सलीम , इमरान अहमद , हरीश चंद्र गौतम , दिलीप , सुरेंद्र प्रताप शुक्ला , मोहम्मद सोहेल , राकेश कसौधन , सुरेंद्र मिश्र केवटली , अनवर हैदर , राज मिश्रा , जयप्रकाश सिंह , आर बी पांडे , महेश मिश्रा , शिव शरण त्रिपाठी , प्रेम प्रकाश अग्रहरि , अनवर शाही , मोहम्मद ऐश , मनोज कुमार आदि मौजूद रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.