- Advertisement -

#Sultanpur-#मुख्यमंत्री के सम्भावित भ्रमण #कार्यक्रम को लेकर #सुरक्षा-व्यवस्था तथा अन्य विभिन्न बिन्दुओं पर गहनता से हुआ #निरीक्षण।

0 349

मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, योगी आदित्य नाथ का जनपद सुल्तानपुर में सम्भावित भ्रमण कार्यक्रम के सम्बन्ध में थाना बल्दीराय क्षेत्र अंतर्गत हर्ष महिला पीजी कॉलेज में बनाये गए हेलीपैड का पुलिस महानिरीक्षक , अयोध्या परिक्षेत्र, अयोध्या, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर द्वारा सुरक्षा-व्यवस्था तथा अन्य विभिन्न बिन्दुओं पर गहनता एवं सूक्ष्मता से निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया|
दिनांक 23-10-2021 को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, योगी आदित्य नाथ जी का जनपद सुल्तानपुर में आगमन एवं सम्भावित भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है| उक्त प्रस्तावित कार्यक्रम के सम्बन्ध में आज दिनांक 21-10-2021 को डॉ0 संजीव गुप्ता,पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र, अयोध्या, रवीश गुप्ता, जिलाधिकारी सुल्तानपुर व डॉ0 विपिन कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर द्वारा थाना बल्दीराय क्षेत्र अंतर्गत हर्ष महिला पीजी कॉलेज में बनाये गए हेलीपैड एवं सुरक्षा-व्यवस्था तथा अन्य विभिन्न बिन्दुओं पर गहनता एवं सूक्ष्मता से निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया| उक्त निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी व अन्य अधिकारीगण/कर्म0गण उपस्थित रहे|

*मीडिया सेल*

सुलतानपुर पुलिस

- Advertisement -

#Sultanpur-#पुलिसडायरी से,#जनपद में हुई #कार्यवाही की देखे #रिपोर्ट।

- Advertisement -

#Sultanpur-#प्रियंकागांधी के #विधानसभाचुनाव में #महिलाओं के लिए 40% सीटों के #आरक्षण पर #सियासतमेंमचीहलचल।

अपडेट खबरों के लिए kushbhawanpurtimes व kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#Sln-#प्रियंकागांधी के #विधानसभाचुनाव में #महिलाओं के लिए 40% सीटों के #आरक्षण पर #सियासतमेंमचीहलचल।

Leave A Reply

Your email address will not be published.