- Advertisement -

#Sultanpur-#शशांकशेखर का #आईएफएस में #चयन।

0 526

शशांक शेखर का आई एफ एस में चयन।

डॉक्टर टीपी सिंह के बड़े पुत्र चिकित्सक हैं इस समय इलाहाबाद मेडिकल कॉलेज से टीवी एवं चेस्ट में पीजी कर रहे हैं

- Advertisement -


सुल्तानपुर- शशांक शेखर सिंह का हुआ आई एफ एस में चयन । शशांक शेखर सिंह पुत्र डॉक्टर तेज प्रताप सिंह धम्मौर के दूसरे पुत्र का आई आई एफ यस इंडियन फॉरेस्ट सर्विस में चयन हुआ क्षेत्र वपरिवारी जनों में खुशी की लहर डॉ टी पी सिंह ने कहा कि ईश्वर की कृपा और बच्चों की मेहनत रंग लाई ।

- Advertisement -

शशांक शेखर टैक्सटाइल इंजीनियरिंग में आईआईटी पास करके नई दिल्ली में तैयारी कर रहे थे बीती रात आपका चयन आई फ एस में होने पर गांव वासियों सहित परिवारी जनों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि कठिन परिश्रम करके किसी भी जगह पर जाया जा सकता है डॉक्टर टीपी सिंह के बड़े पुत्र चिकित्सक हैं इस समय इलाहाबाद मेडिकल कॉलेज से टीवी एवं चेस्ट में पीजी कर रहे हैं।

#लखनऊ-#लघुउद्योगों के लिए #जमीनउपलब्ध कराना #प्राथमिकता- #रामयज्ञमिश्र (#आईएएस)

Leave A Reply

Your email address will not be published.