- Advertisement -

#Sultanpur-#पुलिसडायरी से,#जनपद में हुई #कार्यवाही की देखे #रिपोर्ट।

0 277

प्रेस नोट संख्या-345

दिनांक 21/10/2021
जनपद सुलतानपुर

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में अवैध असलहा/मादक पदार्थ/वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

थाना दोस्तपुर
थाना दोस्तपुर पुलिस द्वारा को मु0अ0सं0 116/2021 धारा 457/380/411 भा0द0वि0 में प्रकाश मे आया अभियुक्त 1. संदीप पाण्डे उर्फ राजू पुत्र विजयशंकर निवासी सुखऊपुर थाना दोस्तपुर जिला सुलतानपुर को जयचन्दपुर मदरसे के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।

नाम पता अभियुक्त

  1. संदीप पाण्डे उर्फ राजू पुत्र विजयशंकर नि0-सुखऊपुर थाना- दोस्तपुर जिला सुलतानपुर उम्र करीब 35 वर्ष ।

बरामदगी – 01. एक जोडी पायल सफेद धातू की
02. दो जोड़ी मीना सफेद धातु की
02. एक जोड़ा झाला पीली धातु की

गिरफ्तारी कर्ता अधि0/कर्मचारीगण
01.उ0नि0 सियाराम थाना दोस्तपुर सुलतानपुर

  1. का0 विनोद कुमार थाना दोस्तपुर सुलतानपुर

- Advertisement -

थाना-कुड़वार

थाना कुड़वार पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 413/21 धारा- 60 आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित अभियुक्त कल्लू पुत्र रामदुलारे निवासी- धरावां, थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर को 10 ली0 अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।

थाना-जयसिंहपुर
थाना जयसिंहपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 389/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त सत्य प्रकाश यादव पुत्र स्व0 राम सुख यादव निवासी डोमन पुर थाना जयसिंहपुर सुल्तानपुर को 01 अदद अवैध असलहा .38 बोर मय जिन्दा कारतूस .38 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही

शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना- लम्भुआ से 02, थाना चांदा से 01, थाना जयसिंहपुर से 01, थाना बंधुआकला से 01 कुल 05 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

#Sultanpur-#प्रियंकागांधी के #विधानसभाचुनाव में #महिलाओं के लिए 40% सीटों के #आरक्षण पर #सियासतमेंमचीहलचल।

अपडेट खबरों के लिए kushbhawanpurtimes व kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#Sln-#प्रियंकागांधी के #विधानसभाचुनाव में #महिलाओं के लिए 40% सीटों के #आरक्षण पर #सियासतमेंमचीहलचल।

Leave A Reply

Your email address will not be published.