- Advertisement -

#Sultanpur/#बच्चोकीपढ़ाई की गुणवत्ता देखने के लिये अचानक#नोडलअधिकारी पहुंचे #प्राइमरीस्कूल और फिर?

0 376

सुल्तानपुर पहुंचे नोडल अधिकारी रणदीप रिणवा ने आज कुड़वार ब्लाक में विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कमियों को सुधारने और विकास कार्यों को तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके अलावा अचानक विद्यालय पहुंच कर बच्चो की पढ़ाई का भी जायजा लिया। गौरतलब हो कि रणदीप रिणवा UPSRTC के प्रबंध निदेशक हैं और इन्हें हाल में ही सुल्तानपुर का नोडल अधिकारी बनाया गया है।

- Advertisement -


#Sultanpur-#भाजपा में #लाखोंकार्यकर्ता हैं। एक दो लोगों के जाने का #कोईमतलबनही- #स्टाम्पमंत्री

वीओ- बताते चलें कि रणदीप रिणवा कल देर शाम सुल्तानपुर पहुंचे थे, जहा रात में उन्होंने अधिकारियों के साथ उन्होंने बैठक की थी। आज वे सबसे पहले पुलिस लाइन पहुंचे जहां उन्होंने लाखों की लागत से बन रहे ट्रांजिट होस्टल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यो में तेजी लाने और गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाने के निर्देश दिए।

- Advertisement -

वहां से निकलने के बाद नोडल अधिकारी रणदीप रिणवा कुड़वार ब्लाक पहुंचे जहां उन्होंने ब्लाक, थाने,सामुदायिक स्वास्थ्य का निरिक्षण किया। इस दौरान बच्चो की पढ़ाई की गुणवत्ता देखने के लिये वे प्राइमरी स्कूल भी पहुंच गए। जहां उन्होंने बच्चों से पहाड़ा सुना और अन्य विषयों पर भी चर्चा की। नोडल अधिकारी ने विद्यालय को साफ सुथरा रखने के साथ साथ बच्चो की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने के लिये अध्यापकों और अधिकारियों को निर्देशित किया।

बाईट- रवीश गुप्ता- जिलाधिकारी सुल्तानपुर।


#Sultanpur-#भाजपा में #लाखोंकार्यकर्ता हैं। एक दो लोगों के जाने का #कोईमतलबनही- #स्टाम्पमंत्री

Leave A Reply

Your email address will not be published.