- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#कटकाखानपुर में चल रहे #दुर्गापूजामहोत्सव में #समाजसेवी कैम्प लगा कर रहे प्रसाद का #वितरण

0 214

बहुत समाजसेवी आये लेकिन सौरभ मिश्रा जैसे समाजसेवी कोई नही कटका खानपुर/सुल्तानपुर अष्टमी से कटका खानपुर में चल रहे हैं दुर्गा पूजा में चल रहा कटका कैम्प में रोजना कुछ न कुछ वितरण किया जा रहा है तो कभी मिठाई , केले , पानी बताशा , चाय , तहरी व अन्य चीज की व्यवस्था की गई है । तो वही दूसरी तरफ देश के अंदर फैली वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते जहाँ शाशन व प्रशासन कोविड के नियम को भूल चुके हैं तो वही दूसरी तरफ कोविड-19 में सरकार जानकर लोगों ढ़कने का कार्य कर रही है ऐसे में सौरभ मिश्रा समाजसेवी फिर एक बार दिखे मास्क बाटे दिखे तो वही कोविड-19 के नियम के बारे में जानकारी देते दिखे जब पूरे देश प्रदेश के समाजसेवी दिख न रहे हो तो ऐसे व्यक्त में वाकई दिखे समाजसेवी सौरभ मिश्रा । इस मौके पर उपस्थित राजू मिश्रा , सोनू यादव , तुसार वर्मा , मोनू यादव , अंकित मिश्रा , सूरज गौड़ , गडेश गौड़ , सुधीर मिश्रा , व दर्जनों लोग उपस्थित रहे ।

- Advertisement -

#Sultanpur-#आशाकार्यकत्रियों का अपनी #मांगों को लेकर #सीएचसी पर किया #जोरदारप्रदर्शन।

- Advertisement -

अपडेट खबरों के लिए kushbhawanpurtimes व kdnews12 यूटयूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#Sultanpur-#आशाकार्यकत्रियों का अपनी #मांगों को लेकर #सीएचसी पर #जोरदारप्रदर्शन।

Leave A Reply

Your email address will not be published.