- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#मुख्यमंत्रीअरविन्दकेजरीवाल #दीवानी #न्यायालय के एम पी , एम एल ए #कोर्ट में #सोमवार को होंगे #हाजिर।

0 296

सुल्तानपुर
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और राज्य सभा सांसद संजय सिंह दो अलग अलग मुकदमों में कल दीवानी न्यायालय के एम पी , एम एल ए कोर्ट में हाजिर होंगे ।।
अरविंद केजरीवाल पर 2014 के लोकसभा के चुनाव के दौरान दो मुकदमे दर्ज हुवे थे , एक मुकदमे में वो उस वक़्त के अमेठी के लोकसभा प्रत्याशी कुमार विश्वास के साथ बिना अनुमति जनसभा करने के आरोपी है जिसका मुकदमा गौरीगंज थाने में दर्ज हुआ था , जिसमे अरविंद केजरीवाल , कुमार विश्वास सहित 7 लोग आरोपी है और दूसरा मुकदमा मुसाफिरखाना थाने में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दर्ज हुआ था जिसमे आरोप है कि उन्होंने कांग्रेस को वोट देने को देशद्रोह के बराबर बताया था ।


उधर उन्ही की पार्टी आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह भी अपने एक मुकदमे में हाजिर होंगे । संजय सिंह पर 2007 में रजिस्ट्री विभाग के एक कर्मचारी ने जातिगत टिप्पणी करने और सरकारी कार्य मे बाधा डालने का मुकदमा नगर कोतवाली में दर्ज कराया था , जिसमे कवरेज करने गए दो पत्रकारों पर भी संजय सिंह के साथ आरोपी बनाया गया था , हालांकि बाद में उस कर्मचारी के ऊपर भी भरस्टाचार कोर्ट गोरखपुर में मुकदमा दर्ज हुआ था और रजिस्ट्री विभाग के सभी लिपिकों का स्थानांतरण कर दिया गया था , उक्त मुकदमे में संजय सिंह अपने भाई का विवाह प्रमाणपत्र बनवाने गए थे तो उनसे 1000 की घूस मांगी गई थी और घूस लेते हुवे का वीडियो भी बना था पर सरकारी दबाव में संजय सिंह और उनके साथियो पर मुकदमा दर्ज किया गया था जिसका फैसला कल 25 अक्टूबर को आने वाला है ।

- Advertisement -

#Sultanpur-गुंडई करोगे, कब्जा करोगे तो सात पुश्तों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा-#सीएमयोगी।

- Advertisement -

अपडेट खबरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#Sultanpur-गुंडई करोगे तो साथ पुस्ते इसकी खामियाजा भुगतेगी-#योगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.