- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#चीनीमिल के #उद्घाटन में 32 #माह से रुके #मानदेय पर #कर्मियों ने सुनाया #दुखड़ा,#आश्वसान के बाद शुरू हुआ #पेराईसत्र।

0 484

खबर सुल्तानपुर जनपद से है जहां किसान सहकारी चीनी मिल्स के 39वें पेराई सत्र का आज सोमवार को शुभारंभ कर दिया गया है।बताते चलें कि विधायक सुलतानपुर सूर्यभान सिंह व अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) बी0 प्रसाद द्वारा सोमवार को किसान सहकारी चीनी मिल्स लि0 सुलतानपुर के 39वें पेराई सत्र का शुभारंभ वैदिक मंत्रोचारण व धार्मिक अनुष्ठान के साथ प्रतीकात्मक एक गन्ने की ट्राली व डोंगा में गन्ना डालने के पश्चात स्विच दबाकर शुभारम्भ किया गया। यह तो रहा पेराई शुरू होने की खबर लेकिन सबसी बड़ी खबर यहां के कर्मचारियों का 34 माह से
वेतन ना मिल पाना है।

- Advertisement -

- Advertisement -


#सुल्तानपुर-32महीनों #कर्मचारियों के #बकायेमानदेय केबाद #सहकारीचीनीमिल्स के 39वें #पेराईसत्रशुभारंभ।

और अपने वेतन के लिए जब कर्मचारियों ने मांग की तो विधायक सुलतानपुर द्वारा वेतन भुगतान हेतु शासन से वार्ता कर कराने का आश्वासन दिया गया।और अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) द्वारा कर्मचारियों को वेतन भुगतान हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया।वही जब वहां के कर्मचारियों से बात की गई तो उनका क्या कहना था आप भी सुने।

Leave A Reply

Your email address will not be published.