#सुल्तानपुर-#सीडीओअतुलवत्स ने #डीएम के साथ प्रा. वि.लमकना दूबेपुर का किया #औचकनिरीक्षण,#घटियाईंट पर #संस्था को लगाई कड़ी #फटकार।
*सीडीओ ने डीहढग्गूपुर धान केंद्र खुलवाने के लिए निर्देश, घटिया ईंट पर संस्था को फटकार
सुल्तानपुर : मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने प्राथमिक विद्यालय लमकना दूबेपुर ब्लाक कूरेभार का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यार्थियों को मध्यान्ह भोजन कराया जाना, पाया गया, जिसकी गुणवत्ता ठीक पायी गयी। विद्यालय परिसर मे बाउण्ड्रीवॉल के गतिमान कार्य में प्रयुक्त की जा रहीं ईटो का ड्राप टेस्ट किया गया। ईंटो की गुणवत्ता ठीक नही प्रतीत हुई, जिसके सुधार करने के निर्देश दिये गये।
गोवंश आश्रय स्थल ममरखा का अवलोकन किया गया। आश्रय स्थल पर निष्प्रयोज्य जी0आई0 पाइपो का प्रयोग करते हुये एक अतिरिक्त शेड निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। गोवंश आश्रय स्थल पर सभी गोवंश स्वस्थ्य पाये गये।
नवनिर्मित पंचायत भवन देवकली सरैया ब्लाक कूरेभार का अवलोकन किया गया। पंचायत भवन तक आने का मार्ग खराब है, जिसे नया मार्ग बनाने हेतु निर्देशित किया गया।
धान क्रय केन्द्र डीहढग्गूपुर तथा धान क्रय केन्द्र बनरहा ब्लाक कूरेभार का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान धान क्रय केन्द्र डीहढग्गूपुर बन्द पाया गया। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी को तत्काल धान क्रय केन्द्र खुलवाने हेतु निर्देश दिये गये। धान क्रय केन्द्र बनरहा के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अब तक केवल 01 कृषक का धान क्रय किया गया है तथा अन्य कृषक का पंजीकरण किया जा रहा है। टोकन रजिस्टर से 01 कृषक से दूरभाष पर वार्ता की गयी सम्बन्धित कृषक द्वारा अवगत कराया गया कि सचिव द्वारा उनसे वार्ता की गयी है तथा टोकन जनरेट हो गया है।
जिलाधिकारी व सीडीओ ने प्राथमिक विद्यालय लमकना दुबेपुर ब्लॉक कूरेभार का किया आकस्मिक निरीक्षण।
सुलतानपुर 18 नवम्बर / जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा बुधवार को प्राथमिक विद्यालय लमकना दुबेपुर ब्लॉक कूरेभार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय विद्यार्थियों को मध्यान भोजन कराया जाना पाया गया।जिलाधिकारी ने स्वयं भोजन कर भोजन की गुणवत्ता को जांचा परखा गया जो सही पाई गयी।विद्यालय परिसर में निर्माणाधीन बाउंड्रीवॉल में प्रयुक्त की जा रही ईटों का ड्राप टेस्ट किया गया। टेस्ट के दौरान ईटों की गुणवत्ता ठीक नहीं पाई गई ,जिलाधिकारी द्वारा संबंधित कार्यदायी संस्था को ईटो की गुणवत्ता में सुधार किए जाने के निर्देश दिए ।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि बच्चों के खान-पान एवं विद्यालय की साफ-सफाई की उचित व्यवस्था नियमित रूप से की जाए ।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
#Sultanpur-#खेलकूद में भी #कैरियर तलाशें बच्चे- डॉ दिनेश सिंह।