प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शुक्रवार को केदारनाथ धाम में आयोजित आदि शंकराचार्य जी की मूर्ति अनावरण सहित अन्य कार्यक्रमों का सजीव प्रसारण किया गया। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपदो में चिन्हित स्थानों पर सजीव प्रसारण किया गया,प्रधानंमंत्री मोदी के केदारनाथ धाम में आयोजित कार्यक्रम के सजीव प्रसारण को लेकर उत्तर प्रदेश के मंदिरो पर भजन कीर्तन का कार्यक्रम मण्डलियों के द्वारा किया गया।
#पीएमनरेन्द्रमोदी के #केदारनाथधाम में #आदिशंकराचार्य की #मूर्तिअनावरण का #सजीवप्रसारण #KDNEWS12 पर।
#Sultanpur-#हेडकांस्टेबल की #पत्नी ने #बनाईरंगोली तो बेटी अरीशा रिजवी तथा बेटा अली कैसर रिजवी ने #दीपावली पर #दीपजलाकर दिया #अमन-चैन का #पैगाम।