- Advertisement -

#सुल्तानपुर- #आईएएस #सीडीओअतुलवत्स ने #कोविडवैक्सीनेशनसेन्टर #अझुई का किया #आकस्मिकनिरीक्षण।

0 433

निरीक्षण के समय जिला पंचायतराज अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी कुड़वार तथा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुड़वार उपस्थित।

93 ग्रामीणों को वैक्सीनेशन, जिसमें 49 प्रथम डोज तथा 44 द्वितीय डोज है।

- Advertisement -

ANM विभा श्रीवास्तव ने कराया कि due list में 115 लोग का नाम है।

सुल्तानपुर जनपद के आईएएस अतुल वत्स ने कोविड वैक्सीनेशन सेन्टर अझुई ब्लाक कुड़वार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय जिला पंचायतराज अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी कुड़वार तथा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुड़वार उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान वैक्सीनेशन कार्य चल रहा था। । ANM विभा श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि due list में 115 लोग का नाम है, जिसमें अब तक 93 ग्रामीणों को वैक्सीनेशन, जिसमें 49 प्रथम डोज तथा 44 द्वितीय डोज करा दिया गया है। आईएएस #सीडीओअतुलवत्स निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक लोगो को जागरुक कर अवशेष वैक्सीनेशन करायें।

- Advertisement -


#सुल्तानपुर- #PMGSY के तहत भदहरा-प्रतापपुर वाया भण्डरा मार्ग का #आईएएसअतुलवत्स ने किया #निरीक्षण। मार्ग पर G2 स्तर तक हुआ है कार्य। उक्त #सड़क हैं #निर्माणाधीन।


#सुलतानपुर-(#आरोप) #सरकारीबिल्डिंग गिरी भी नही और #सचिवपायलट ने #रंजिशन लिखा दिया #मुकदमा, #ग्रामीणों ने #डीएम से #लगाईगुहार।

Leave A Reply

Your email address will not be published.